Mrs. Rajasthan 2024 Saloni Verma: सलोनी वर्मा ने अपने नाम किया मिसेज राजस्थान 2024 का खिताब  

अर्चना बैराठी। मिसेज राजस्थान 2024 का भव्य फिनाले बिड़ला ऑडिटोरियम में हुआ आयोजित साक्षी नंदावत फर्स्ट रनर अप, सेकंड रनर अप कनु पाराशर, थ्रर्ड रनर अप कविता यादव और फोर्थ रनर अप किरण मीना रही आरएएस अधिकारियों से लेकर पुलिस, बिजनेस वीमेन और एंटरप्रेन्योर कंटेस्टेंट्स हुई दौड में शामिल 

Mrs. Rajasthan 2024 Saloni Verma: सलोनी वर्मा ने अपने नाम किया मिसेज राजस्थान 2024 का खिताब  

Ananya soch: Mrs. Rajasthan 2024 Saloni Verma

अनन्य सोच। Mrs. Rajasthan 2024 Saloni Verma: मिसेज राजस्थान 2024 का फिनाले बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें सलोनी वर्मा ने  मिसेज राजस्थान 2024 का खिताब अपने नाम किया. वहीं  फर्स्ट रनर अप साक्षी नंदावत, सेकंड रनर अप कनु पाराशर, थ्रर्ड रनर अप कविता यादव  और फोर्थ रनर अप किरण मीना रही. पूर्व मिसेज राजस्थान रिचा कुलश्रेष्ठ ने मिसेज राजस्थान 2024 को क्राउन सौंपा. इस समारोह ने राजस्थान भर से आई 17 टॉप फाइनलिस्ट्स की खूबसूरती, एलेगेंस, और एंपॉवरमेंट को उजागर किया. यह आयोजन फ्यूज़न ग्रुप द्वारा, ग्रैंड सफारी के सहयोग से और आईआईईएमआर (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट) के बैनर तले आयोजित किया गया.

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें प्रमुख अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को विशेष रूप दिया. इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष, भाजपा नेता एवं समाजसेवी पं. सुरेश मिश्रा, सफारी ग्रुप के चेयरमैन पवन गोयल, सफारी ग्रुप के निदेशक प्रमोद गोयल ने दीप प्रज्वलन किया. साथ ही समाजसेवी सुधीर जैन, शिक्षा क्षेत्र के प्रमुख सुनील शर्मा, समाजसेवी एच.सी. गणेशय, व्यापारिक और सामाजिक व्यक्तित्व जे.डी. महेश्वरी ने अपनी उपस्थिति से इस समारोह को खास बनाया. दीप प्रज्वलन के बाद, जूरी सदस्यों का औपचारिक परिचय कराया गया और फिर 'मूवर्स एंड शेकर' डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई, जिसने समारोह में एक दिव्य ऊर्जा का संचार किया.

कार्यक्रम में विभिन्न आकर्षक राउंड्स का आयोजन

फिनाले का कार्यक्रम विभिन्न आकर्षक राउंड्स से भरा रहा. इस विशेष आयोजन में डिज़ाइनर और ड्रेसजिला की ओनर माधुरी चेतवानी के कलेक्शन को पहनकर प्रतियोगियों ने मुख्य राउंड्स में भाग लिया. पहले सीक्वेंस में, प्रतियोगियों ने ट्रेडिशनल वियर में अपने सौंदर्य का प्रदर्शन किया. इसके बाद टॉप 17 फाइनलिस्ट्स का परिचय वीडियो दिखाया गया. इसके बाद डांस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह में सिटी ब्रांड एम्बेसडर को सैश प्रदान किया गया और दूसरे सीक्वेंस में फाइनलिस्ट्स ने वेस्टर्न ड्रेस में अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन किया. 

अतिथियों और जूरी का सम्मान किया गया और साइक्लोथॉन पोस्टर का विमोचन जयपुर रनर्स के निदेशकों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में टॉप 10 प्रतियोगियों की घोषणा की गई और उनके एडवोकेसी भाषण प्रस्तुत किए गए.  इस आयोजन में विभिन्न राउंड्स जैसे वॉक, टैलेंट, एडवोकेसी राउंड और क्वेश्चन-आंसर के माध्यम से प्रतियोगियों की खूबसूरती और आत्म-विश्वास को परखा गया. इसके बाद टॉप 5 की घोषणा और विजेता का ताज पहनाने के साथ, समारोह का समापन हुआ. 

जूरी पैनल में शामिल हुए इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स

फिनाले में जूरी ने प्रतियोगियों का मूल्यांकन किया, जिसमें मिस राजस्थान 2022 RU और मिस कॉसमॉस इंडिया 2022 परिधि शर्मा, जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, मिसेज राजस्थान 2020 लवलीन डागर, प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर और हिम्मत स्टूडियो के ओनर हिम्मत सिंह, मिस राजस्थान 2022 तरुशी राय, आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की डायरेक्टर पूजा अग्रवाल, RAS और अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण पंकज कुमार ओझा और बिड़ला ऑडिटोरियम की प्रशासन प्रमुख सीमा चौपड़ा शामिल हुए. 

राजस्थान की टॉप फाइनलिस्ट्स के शानदार प्रदर्शन के पीछे छिपे चेहरे रहे खास

मिसेज राजस्थान 2024 के फिनाले ने महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी असाधारण उपलब्धियों को एक भव्य मंच प्रदान किया. राजस्थान की टॉप कंटेस्टेंट्स ने ट्रेडिशनल और गाउन राउंड में माधुरी चेतवानी के कलेक्शन को शोकेस किया. इस भव्य आयोजन की जिम्मेदारी कार्यक्रम के डायरेक्टर संजीव बेहरोट के जिम्मे रही, जिनके कुशल निर्देशन में फिनाले का मंच सजाया गया. मेकअप की जिम्मेदारी सिल्वर एंड सलून की पूर्णिमा गोयल ने संभाली. कार्यक्रम का संचालन होस्ट कबीर और सौम्य जोशी ने किया, और कोरियोग्राफी शाहरुख खान द्वारा की गई. 

समारोह का उद्देश्य और प्रभाव बना आकर्षण

फ्यूज़न ग्रुप के डायरेक्टर और आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि, “मिसेज राजस्थान 2024 केवल एक ब्यूटी पेजेंट नहीं है, यह उन महिलाओं को सम्मानित करने का मंच है जो अपने समुदाय में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. हम उनकी प्रेरक कहानियों के माध्यम से दूसरों को भी प्रेरित करना चाहते हैं. पूरे राजस्थान से आईं 17 टॉप फाइनलिस्ट्स में आरएएस अधिकारियों से लेकर पुलिस, बिजनेस वीमेन और एंटरप्रेन्योर शामिल हैं. यह मंच समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित महिलाओं के सपनों को पूरा करने का भी अवसर प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त, पेजेंट की आय का एक हिस्सा महिला शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए समर्पित संगठनों को दान किया जाएगा. 

कार्यक्रम के डायरेक्टर संजीव बेहरोट ने बताया कि मिसेज राजस्थान 2024 ने न केवल ब्यूटी और ग्लैमर का प्रदर्शन किया, बल्कि महिला शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए समर्पित संगठनों को भी समर्थन प्रदान किया. यह मंच राज्य की महिलाओं की बहुपरकारी उपलब्धियों को उजागर करता है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.