Elite Miss Rajasthan-2025 Season 12: खूबसूरती से आगे आत्मविश्वास की उड़ान: एलीट मिस राजस्थान-2025 सीजन-12 के टॉप-30 घोषित
मां के सपनों को रैंप पर उतारने का जज़्बा और डॉक्टर से मॉडल तक का सफर
Ananya soch: Elite Miss Rajasthan-2025 Season 12
अनन्य सोच। एलीट मिस राजस्थान-2025 सीजन-12 की सैश सेरेमनी ने जयपुर के फैशन और ग्लैमर जगत में नई ऊर्जा भर दी. सी-स्कीम स्थित होटल शकुन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में टॉप-30 फाइनलिस्ट का आधिकारिक अनावरण किया गया, जिसे देखकर मौजूद फैशन प्रेमी, जूरी और मेहमान रोमांचित हो उठे. प्रदेशभर से आई प्रतिभाशाली युवतियों ने न केवल अपनी खूबसूरती, बल्कि आत्मविश्वास, संघर्ष और सपनों की प्रेरक कहानियों से मंच को जीवंत बना दिया.
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सौंदर्य को प्रदर्शित करना नहीं, बल्कि प्रतिभा, व्यक्तित्व, संवाद कौशल और सामाजिक सोच को सशक्त मंच प्रदान करना रहा. मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश चंद्र ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे मंच युवतियों को आत्मनिर्भर बनने और अपनी पहचान गढ़ने का अवसर देते हैं. स्पेशल गेस्ट के रूप में जेडी माहेश्वरी, पवन गोयल, हेडमैन से ज्योति और हेमंत, लुक वुक के डायरेक्टर्स चंद्रेशकर चौधरी और विवेक गुप्ता सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. सुपर मॉडल आकांक्षा भल्ला, अलफिरदोश और तनु ने भी प्रतिभागियों को प्रेरित किया और अपने अनुभव साझा किए.
इस अवसर पर जूरी द्वारा टॉप-30 फाइनलिस्ट का चयन आत्मविश्वास, प्रस्तुति, संवाद कौशल और सोच के आधार पर किया गया. आयोजक और फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि सीजन-12 में राजस्थान के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में युवतियों ने ऑडिशन दिए, जिनमें से कड़े चयन के बाद टॉप-30 का चयन किया गया है. अब ये फाइनलिस्ट आगे के राउंड्स और प्रोफेशनल ट्रेनिंग के जरिए ग्रैंड फिनाले की तैयारी करेंगी.
कार्यक्रम में कई प्रेरक कहानियां सामने आईं. उदयपुर से आईं वंदना प्रजापत विशेष आकर्षण रहीं। वे वर्तमान में पैसिफिक हॉस्पिटल, उदयपुर में न्यूरोलॉजी रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर हैं और साथ ही मेडिटेशन इंस्ट्रक्टर भी हैं. वंदना ने बताया कि उनके लिए शारीरिक सौंदर्य के साथ मानसिक संतुलन समान रूप से महत्वपूर्ण है, और यही सोच उन्हें इस मंच तक लाई है.
भीलवाड़ा से आईं ज्योति सोनी की कहानी ने सभी को भावुक कर दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में उनकी मां को कैंसर होने का पता चला. कठिन समय में मां का एक ही सपना था कि ज्योति मॉडल बने. उसी सपने को साकार करने के लिए ज्योति ने एलीट मिस राजस्थान के ऑडिशन देने का निर्णय लिया. ज्योति ने कहा कि यह मंच उनके लिए केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मां के सपनों को पूरा करने की शुरुआत है.
जयपुर की शैली यादव ने भी अपने अनुभव साझा किए. मलयालम और दो राजस्थानी फिल्मों में काम कर चुकी शैली ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें आत्मविश्वास और अनुशासन सिखाया, जो ऐसे प्रतिष्ठित मंचों पर बेहद काम आता है.
एलीट मिस राजस्थान-2025 सीजन-12 की सैश सेरेमनी ने यह साबित कर दिया कि यह मंच सिर्फ रैंप वॉक नहीं, बल्कि सपनों, संघर्ष और सफलता की प्रेरक यात्रा है.