Saheliyon Teej program: सहेलियों री तीज कार्यक्रम सम्पन्न
Saheliyon Teej program: सेलेब्रिटी एंकर आदित्य शर्मा ने कार्यक्रम में बांधा समां रंग बिरंगे लहरिया में महिलाओं ने रैंप पर बिखेरा जलवा
Ananya soch: Saheliyon Teej program
अनन्य सोच। Saheliyon Teej program: अनन्य सोच लेडीज क्लब की ओर से शनिवार को अजमेर रोड स्थित वी वन प्राइड में सहेलियों री तीज कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में करीब 150 महिलाओं ने रैंप वॉक, डांस, हाउजी गेम्स में भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसोचैम आर एस डी सी वुमेन विंग की वाइस प्रेसिडेंट मोना शर्मा, मिसेज राजस्थान 2023 रनरअप वर्षा पिपरिया, मिसेज एशिया क्लासिक वर्ल्ड मीनू दहिया, क्लब फाउंडर अर्चना बैराठी व क्लब प्रेसिडेंट नेहा अग्रवाल, सेलेब्रिटी गेस्ट अर्विक बैराठी और ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी सोलंकी ने दीप प्रज्वलन के साथ हुई. क्लब फाउंडर अर्चना बैराठी व क्लब प्रेसिडेंट नेहा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में तीन ग्रुप में रैंप वॉक हुई. वॉक के माध्यम से जूरी मेंबर वर्षा पिपरिया, मीनू दहिया और सेलेब्रिटी एन्कर आदित्य शर्मा ने मिसेज लहरिया क्वीन, मिसेज तीज क्वीन, बेस्ट रैंप वॉक, बेस्ट ड्रेस, फोटोजेनिक फेस जैसे टाइटल बेस्ट महिला प्रतिभागियों को दिए. इस दौरान हाउजी, सिंगिंग, डांसिंग और अन्य विधाओं की विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.
सेलेब्रिटी एंकर आदित्य शर्मा महिलाओं से करते सवाल जवाब
डांस के साथ किया रैंप
कई महिला प्रतिभागियों ने डांस के साथ रैंप वॉक कर उपस्थित लोगों की वाह वाही बटोरी. कई महिलाओं ने रंग बिरंगे छाता लेकर वॉक कर जजों को इंप्रेस किया. कार्यक्रम में देशराज, विपिन, आंचल पूरी, सुमन बेडवाड, अलका श्रीवास्तव, सोनम जैन, सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
ये रहे विजेता
मिसेज लहरिया क्वीन शशि शर्मा, आईकॉनिक स्माइल पूनम यादव, बेस्ट ड्रेस नीतू अग्रवाल सहित अन्य ताज जीते.