Elite Miss Rajasthan : एलीट मिस राजस्थान के जयपुर ऑडिशन रविवार को

अविनाश पाराशर।

Elite Miss Rajasthan : एलीट मिस राजस्थान के जयपुर ऑडिशन रविवार को

Ananya soch: Elite Miss Rajasthan

अनन्य सोच। Elite Miss Rajasthan first audition: जयपुर में एक बार फिर राजस्थान भर की गर्ल्स एक मंच पर होंगी और स्वयं को साबित करने की कोशिश करेंगी. मौका होगा एलीट मिस राजस्थान सीजन-11 के पहले जयपुर ऑडिशन का. रविवार को अजमेर रोड स्थित प्रतिष्ठा बैंक्वेट में होने वाले ऑडिशन में सुबह 9 बजे से रेड ड्रेस में गर्ल्स अपने भविष्य के लिए रैंप पर होंगी और जूरी के सवालों के जवाब देंगी. गौरव गौड़ ने बताया, कि इसके लिए फ्री रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं और कोई भी ऑन द स्पॉट आकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है.