wedding bridal fashion and jewellery show: शादियां ब्राइडल फैशन और ज्वेलरी शो का भव्य आयोजन

फैशन डेस्क। राजस्थान की धरोहर, गरिमा और संस्कृति को रैंप पर राजसी स्टाइल में किया प्रस्तुत

wedding bridal fashion and jewellery show: शादियां ब्राइडल फैशन और ज्वेलरी शो का भव्य आयोजन

Ananya soch: wedding bridal fashion and jewellery show

अनन्य सोच। edding bridal fashion and jewellery show: मॉडल्स ने राजपूती पोशाक और ज़ेवरातों के साथ रैंप पर राजसी अन्दाज़ प्रस्तुत किया.

मौक़ा था राजस्थान की धरोहर और कला संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित हुए wedding bridal fashion and jewellery show का. शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में राजस्थान पर्यटन विभाग, वर्ल्ड गॉल्ड काउन्सिल, रीको और सरस का ख़ास रहा. जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व सांसद मनोज राजोरिया सहित अन्य ने शिरकत की.

कार्यक्रम की थीम को ध्यान में रखते हुए सभी डिज़ाइनर्स ने प्रदेश की बारीक से बारीक हस्तकला को अपनी डिज़ाइंस में शोकेस किया. राजस्थान की शिल्पकारी और रंगों से प्रेरित ज्वेलरी और डिज़ाइनर्स गारमेंट्स कलेक्शन को प्रस्तुत किया गया. जश्न से डिज़ाइनर हर्षिका राणावत और अनुराधा राठौड़ अपने हैवी ब्राइडल कलेक्शन में राजस्थानी रजवाड़ों से प्रेरित शुद्ध सोने और चांदी के तारों से तैयार की गई पोशाकों को रैंप पर शोकेस किया. साथ ही शुद्ध सोने के वर्क से निर्मित शिफॉन की साड़ियों का कलेक्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा.

इसी के साथ जलंदर से संदीप सिंह ने नए ब्राइडल और यंग ब्राइड्स के लिए हैवी ड्रेसेस का कलेक्शन शोकेस किया. इसी के साथ ही ज्वेलरी में श्री हरी ज्वेल्स एंड आर्ट्स से वरुण और वैभव जौहर अपने कलेक्शन में कुंदन, मीना, ओपन पोल्की, डायमंड और ट्रेडिशनल जड़ाउ की आकर्षक हैवी और ब्राइडल कलेक्शन को मंच पर प्रस्तुत किया.

जयपुर से राक्यान ज्वेलर्स से श्रेयांस राजस्थानी रानियों से प्रेरित रानीहार, कुंदन, मीणा और जड़ाऊ का प्राचीन काम प्रस्तुत किया। जहां राजस्थान के राजघरानों और धरोहरों की नकाशियां, कांच का काम, झरोखे गहनों पर दिखाई दिया.

शो में भव्यता जोड़ते हुए सभी मॉडल्स को दिल्ली से बुलाया गया जिनका निर्देशन कोरियोग्राफर कपिल गौरी ने किया. कार्यक्रम में इस बार बी2बी शो काफी खास रहा जो की राजस्थान के ज्वेलर्स के लिए मीट एंड ग्रीट का अवसर प्रदान किया, साथ ही प्रमोद अग्रवाल डेरेवाला को इंडस्ट्री में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया.