Nirvana Utsav of Tirthankar Shreyansh Nath: तीर्थंकर श्रेयांश नाथ के निर्वाणोत्सव का चढ़ाया लड्‌डू

Ananya soch: Nirvana Utsav of Tirthankar Shreyansh Nath

अनन्य सोच। Nirvana Utsav of Tirthankar Shreyansh Nath: जयपुर के जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मन्दिर में सोमवार को भगवान के चरणों में विश्व शांति की भावना के साथ तीर्थंकर श्रेयांश नाथ के मोक्ष कल्याण पर निर्वाण लाडू समर्पित किया गया. साथ ही जिन धर्म रक्षा के संकल्प के साथ रक्षा सूत्र बांधे गए. प्रबंध समिति के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया, कि जैन धर्म के 11वें तीर्थंकर श्रेयांश नाथ के मोक्ष कल्याण के अवसर पर अभिषेक शान्तिधारा व पूजन के बाद न्याय दिवस के रूप में उत्सव मनाते हुए भक्तजनों की ओर से निर्वाण कांड का वाचन कर अर्घ्य बोलते हुए जयकारों के साथ निर्वाण लाडू समर्पित किया गया. 

इसके बाद जिनधर्म की रक्षा व वात्सल्य के पर्व रक्षा बन्धन पर मन्दिर में रखे रक्षा सूत्र को श्रीजी के समक्ष बांधकर जिन धर्म व श्रमण की रक्षा का संकल्प लेते हुए आपसी वात्सल्य भावना के साथ आपस में जय जिनेंद्र करते हुए रक्षा बन्धन पर्व मनाया.