नाटक से दिया नारी उत्पीड़न के सवालों के जवाब
Ananya soch
अनन्य सोच। रॉयल क्लब ने नारी अस्मिता पर जो प्रश्न उठ खड़े हुए हैं उनका उत्तर देने पर चर्चा की। इसके लिए सितंबर माह की मीटिंग की गई, जो कुछ सवालों के ईर्द-गिर्द थी. इस दौरान गीता के श्लोकों के साथ संवाद और संगीत नृत्य की जुगलबंदी भी खास रही। रुचि जैन, अंशु डागा, अनिता जैसलमेरिया, स्निग्धा जैन, शालिनी अग्रवाल, मधु कोचर, सरिता खंडेलवाल, मोनिका गर्ग, कीर्ति चेलानी, स्वाति संभारिया और रुचि गोयल अभिनीत ने नृत्य नाटिका को पेश किया. इस अवसर पर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग कन्हैया कलावत द्वारा दी गई.