Elite Miss Rajasthan-2025: रैंप पर वॉक के साथ डांस-सिंगिंग ने बिखेरा जलवा एलीट मिस राजस्थान-2025 के टैलेंट राउंड में दिखी बहुआयामी प्रतिभा

Elite Miss Rajasthan-2025: रैंप पर वॉक के साथ डांस-सिंगिंग ने बिखेरा जलवा एलीट मिस राजस्थान-2025 के टैलेंट राउंड में दिखी बहुआयामी प्रतिभा

Ananya soch: Elite Miss Rajasthan-2025

अनन्य सोच। राजधानी जयपुर में आयोजित एलीट मिस राजस्थान-2025 सीजन-12 के तहत टॉप-30 फाइनलिस्ट का टैलेंट राउंड उत्साह, आत्मविश्वास और रचनात्मकता से भरपूर रहा. इस राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जजेस के साथ मौजूद दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच पर फैशन, कला और आत्म-अभिव्यक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला. 

कार्यक्रम के फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि टैलेंट राउंड का उद्देश्य केवल सौंदर्य प्रदर्शन नहीं, बल्कि प्रतिभागियों की संपूर्ण व्यक्तित्व क्षमता को सामने लाना है. किसी फाइनलिस्ट ने ऊर्जावान डांस परफॉर्मेंस से समां बांधा तो किसी ने मधुर गायन से श्रोताओं का दिल जीत लिया. आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया. 

कॉन्फिडेंस, बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन रहे आकर्षण का केंद्र

टैलेंट राउंड के दौरान प्रतिभागियों ने रैंप वॉक और कैट वॉक के जरिए अपनी प्रोफेशनल मॉडलिंग स्किल्स का प्रभावी प्रदर्शन किया. रैंप पर उतरते ही उनका कॉन्फिडेंस, बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन खास नजर आए. अलग-अलग थीम और स्टाइल पर आधारित वॉक ने यह साबित किया कि फाइनलिस्ट न केवल खूबसूरती में, बल्कि प्रस्तुति और संतुलन में भी मजबूत हैं. जजेस ने चाल, ग्रेस और ओवरऑल प्रेजेंटेशन को बारीकी से परखा. 

इसके साथ ही कई प्रतिभागियों ने एक्टिंग स्किल्स के जरिए रैंप पर कहानियों को जीवंत किया. उनकी अदायगी और भाव-भंगिमाओं ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी. टैलेंट राउंड की खास बात यह रही कि प्रतियोगिता में शामिल मॉडल्स अलग-अलग प्रोफेशनल बैकग्राउंड से आईं. किसी ने स्पीच और जनरल नॉलेज के जरिए अपनी सोच रखी तो किसी ने क्लासिकल डांस के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक पेश की. वहीं कुछ प्रतिभागियों ने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के साथ लाइव सिंगिंग कर मंच को संगीतमय बना दिया. 

आयोजकों के अनुसार, यह टैलेंट राउंड प्रतियोगिता के निर्णायक चरणों में अहम भूमिका निभाएगा, क्योंकि इसमें आत्मविश्वास, क्रिएटिविटी और स्टेज प्रेजेंस को प्राथमिकता दी जाती है. टैलेंट राउंड का मूल्यांकन एलीट की सुपर सीनियर मेंटर्स तनु, मिताली, आकांक्षा, फिरदौस, निशा, नेहा, रिया सेन और रिया सुलूदिया ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत 24 के सीईओ जगदीश चंद्र कातिल रहे.