जयपुर चॉइस अवार्ड 2025 से नवाजी गई नामचीन हस्तियां

Ananya soch: Jaipur Choice Award 2025
अनन्य सोच। गोल्ड इवेंट्स की ओर से रविवार को गोपालपुरा बायपास स्थित होटल ग्रैंड सफारी में "जयपुर चॉइस अवार्ड 2025" में मॉडल शहनाज शेख सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली नामचीन प्रतिभाओं को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस भव्य सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सफारी ग्रुप होटल के डायरेक्टर पवन गोयल, पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता थे. आयोजक राज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मॉडलिंग, शैक्षणिक, पत्रकारिता, चिकित्सा सेवा के साथ साथ ही कला-संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में भी उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर बेटी फाउंडेशन से राहुल शर्मा, पूजा शर्मा, ममता जायसवाल, डाक्टर गोविंद सिंह, नेहा विजय, पुनीत जांगिड़, करण प्रोडक्शन हाउस के सीईओ अंकेश माथुर, भिंडा रियल एस्टेट के डायरेक्टर नंदकिशोर भिंडा, वैश्वी मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अमन वर्मा, वेडिंग प्लानर तपेश जांगिड़, अर्पित दाधीच, सुरेन्द्र चौधरी, सेलिब्रिटी एट्रोलॉजर महावीर सोनी, मानव अधिकार से बृजेश पाठक, समाजसेवक किशोर गीथाला, बॉलीवुड एक्टर मोहित दुबे, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एलिस सहित अन्य मौजूद रहे.