मिस ओशियन वर्ल्ड 2025 का ताज एवलिन नीम मोहम्मद सालेह को

Ananya soch: Evelyn Naeem Mohamed Saleh crowned Miss Ocean World 2025
अनन्य सोच। Miss Ocean World 2025: विश्व के टॉप 10 इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट्स में शुमार Miss Ocean World 2025 का ग्रैंड फिनाले दिल्ली रोड स्थित ग्रासफील्ड वैली में भव्यता के साथ आयोजित हुआ. 20 देशों से आई ब्यूटी क्वीन ने अपने हुनर, संस्कृति और परंपराओं से दर्शकों का मन मोह लिया.
फिनाले में मिस ओशियन वर्ल्ड 2025 का ताज Evelyn Naeem Mohamed Saleh ने जीता. फर्स्ट रनर-अप पारुल सिंह, सेकंड रनर-अप निकोल स्लिन्कोवा, थर्ड रनर-अप कुरारा शिगेता और फोर्थ रनर-अप एंजेलिका मैग्डालेना फाय्च्ट रहीं. 9 दिन तक चले इस आयोजन की थीम क्लीन और पॉल्यूशन-फ्री ओसियन रही, जिसमें कंटेस्टेंट्स ने विभिन्न एक्टिविटी और फोटोशूट्स के जरिए जागरूकता का संदेश दिया.
ज्यूरी पैनल में लॉरा हडसन, अलिसा मिस्कोवस्का, अंगुल जारीपोवा, डॉ. ऐश्वर्या, एकता जैन, सिद्दू रेड्डी, राहुल तनेजा और दिव्यांशी बंसल शामिल रहे.