तेज बारिश के चलते जयपुर में कलेक्टर ने की स्कूलों में अवकाश की घोषणा

तेज बारिश के चलते जयपुर में कलेक्टर ने की स्कूलों में अवकाश की घोषणा

Ananya soch: Due to heavy rains, the collector of Jaipur declared a holiday in schools

अनन्य सोच।  राजधानी जयपुर में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सुरक्षा की दृष्टि से जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए मौसम सामान्य होने तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा. 

सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में पानी भर गया है और यातायात भी प्रभावित हुआ है. इस वजह से अभिभावकों और विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता था. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक बाहर निकलने से बचें. कलेक्टर के इस निर्णय से बच्चों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.