National Science Day: मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

National Science Day: मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Ananya soch: National Science Day

अनन्य सोच। National Science Day: Manipal University Jaipur (MUJ) में सर सी वी रमन की नोबेल पुरस्कार विजेता खोज 'रमन प्रभाव' की स्मृति में 'विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक' विषय पर आधारित National Science Day  मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत में विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रोफेसर ललिता लेडवानी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का स्वागत किया. उन्होंने प्रतिभागियों को विज्ञान संकाय की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

प्रो. नीतू भटनागर, रजिस्ट्रार, ने बताया कि कैसे एमयूजे ने अपना वर्तमान स्वरुप लिया है. उन्होंने उल्लेख किया कि मणिपाल समूह द्वारा लाखों छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. प्रो. जी.के. प्रभु, कुलपति, एमयूजे ने युवा मनों को जिज्ञासा पैदा करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने राजस्थानी वास्तुकला में उपयोग की जा रही जाली के काम के पीछे के विज्ञान के बारे में बताया. उन्होंने परमाणु बम का उदाहरण देते हुए विज्ञान और नवाचार के नैतिक उपयोग पर भी जोर दिया, जो विनाशकारी और परमाणु ऊर्जा प्रदाता दोनों हो सकता है. 

रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अतिथियों का परिचय दिया. विशिष्ट अतिथि कनिका कालिया, निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो, भारत सरकार ने बताया कि कैसे छात्र बेहतर गुणवत्ता वाले पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए राष्ट्रीय मानकों की स्थापना की विभिन्न गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन सत्यमूर्ति, संस्थापक निदेशक, आईआईएसईआर, मोहाली ने छात्रों से विज्ञान का मार्ग चुनने की अपील की, जो जिज्ञासा से प्रेरित होना चाहिए. उन्होंने पैशन-फ्लावर नाम से मशहूर फूल के वैज्ञानिक विकास की यात्रा साझा की. इस कार्यक्रम में जयपुर के विभिन्न स्कूलों के चार सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. 

कार्यक्रम को और अधिक हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए, विभिन्न संस्थानों के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग, क्विज़, नुक्कड़ नाटक और लघु फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता आदि जैसी विभिन्न गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं और विजेताओं को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम के संयोजक एवं रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. प्रवीण सुरोलिया ने किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अन्य विभागों के प्रमुख प्रो. कल्पना शर्मा (गणित), प्रो. आशिमा बगारिया (भौतिकी), डॉ. संदीप श्रीवास्तव (बायोसाइंसेज) और प्रो. देवर्षि पल्लवी भट्ट (कंप्यूटर एप्लीकेशन) भी उपस्थित थे.