एक ऐसा बच्चा जिसने इस राज्य के 50 जिलों के नाम कुछ मिनटों में सुनाए
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की मुलाकात
अविनाश
अनन्य सोच, जयपुर। एक ऐसा बच्चा भी है, जिसे हाल ही में इस राज्य में बने 50 जिलों को अपनी उंगलियों पर सुना सभी को अचंभित कर दिया है। इस बच्चे से प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मिले। ये मामला है राजस्थान का, जहां पर छात्र अर्जुन गाडरी को राज्य के सभी 50 जिलों के नाम याद है। गौरतलब है कि प्रदेश में हाल ही में 19 नए जिले बनाने की घोषणा हुई हैं। उदयपुर के मावली उपखंड के खेमपुर गांव का निवासी अर्जुन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बात की। कक्षा 4 में अध्ययनरत इस छात्र से गहलोत ने विडियो कॉल के माध्यम से बात की थी। मुख्यमंत्री ने अर्जुन की पारिवारिक स्थिति पर भी चर्चा की तथा उसके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।