Rajasthan sangeet sansthan: राजस्थान संगीत संस्थान में प्रवेश प्रारम्भ

Rajasthan sangeet sansthan: राजस्थान संगीत संस्थान में प्रवेश प्रारम्भ

Ananya soch: Rajasthan sangeet sansthan

अनन्य सोच। Rajasthan sangeet sansthan: जयपुर स्थित राजस्थान संगीत संस्थान ,राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राज्य का एकमात्र संगीत महाविद्यालय है. प्राचार्य प्रो. दिलीप गोयल ने बताया कि यहां राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त संगीत के डिग्री कोर्स चलाये जाते हैं ,जिनमें स्नातक स्तर पर चार वर्षीय बी पी ए कोर्स पाँच विषयों (गायन ,सितार ,वायलिन ,तबला व कथक नृत्य) में उपलब्ध है. 

इनकी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 10 जून से प्रारम्भ हो चुकी है . 

गौरतलब है कि यह संस्थान संगीत के क्षेत्र में 1950 से उल्लेखनीय कार्य कर रहा है तथा यहां पर पढ़ा रहे अनेक शिक्षक संगीत जगत में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं।गायन में एम पी ए कोर्स भी चलाया जाता है। इनके अतिरिक्त आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम (पार्ट टाइम कोर्स) भी चलाये जाते हैं।