मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने मणिपाल मैराथन के 7वें संस्करण 'इनोवेशन इन मोशन' की मेजबानी की

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने मणिपाल मैराथन के 7वें संस्करण 'इनोवेशन इन मोशन' की मेजबानी की

Ananya soch: Manipal University Jaipur hosts the 7th edition of Manipal Marathon 'Innovation in Motion'

अनन्य सोच। Manipal University Jaipur: Manipal University Jaipur (एमयूजे) ने भारत की सबसे बड़ी स्टूडेंट-ऑर्गेनाइज्ड मैराथन, मणिपाल मैराथन के 7वें संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और फिटनेस पसंद लोगों को एक साथ लाया गया ताकि हेल्थ और वैलनेस को बढ़ावा देते हुए एथलेटिसज्म, सामुदायिक भावना और सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाया जा सके. 
 
इस वर्ष मैराथन का विषय था 'इनोवेशन इन मोशन: एंब्रेसिंग टेक्नोलॉजी फॉर हेल्थ और फिटनेस', जो वैलनेस को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक प्रगति का लाभ उठाने के लिए एमयूजे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 3,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ, इस कार्यक्रम ने फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति समुदाय के उत्साह को प्रदर्शित किया. मैराथन में सांस्कृतिक और फिटनेस-केंद्रित गतिविधियों की एक श्रृंखला भी शामिल थी, जिससे प्रतिभागियों के बीच एकजुटता और प्रेरणा की भावना को बढ़ावा मिला. 


रन को आधिकारिक तौर पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रेसिडेंट, प्रो. एन. एन. शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उनके साथ रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी, प्रोवोस्ट डॉ. नीतू भटनागर, डीन डॉ. मधुरा यादव, डॉ. ब्रजेश, डॉ. कुलदीप और डॉ. अजय भी मौजूद थे. एमयूजे के प्रेसिडेंट ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और अपने विचार साझा करते हुए कहा कि "सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं. स्वस्थ रहें, टेक्नोलॉजी अपनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं कल्याण में पर्यावरण को बदलने के लिए नवाचार को भी अपनाएं."



मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर: खेल उत्कृष्टता का केंद्र

एमयूजे युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहा है तथा यूनिवर्सिटी स्तर पर एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर प्रदर्शित करता रहा है. विभिन्न खेल पहलों और मणिपाल मैराथन जैसे आयोजनों के माध्यम से, यूनिवर्सिटी छात्रों और व्यापक समुदाय को अपनी क्षमता दिखाने, समान विचारधारा वाले व्यक्तियों से जुड़ने और अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक असाधारण मंच प्रदान करता है.



मणिपाल मैराथन 2025 ने एक बार फिर साबित किया कि यह महज एक दौड़ नहीं है - यह फिटनेस के क्षेत्र में अधिक स्वस्थ, अधिक जुड़े हुए और तकनीकी रूप से उन्नत भविष्य की ओर एक मूवमेंट है.