डॉ. मीनल मेहन्दीरत्ता नाखानी बनीं मिसेज सुप्रीमेसी इंडिया 2025

जयपुर से राष्ट्रीय मंच तक का प्रेरणादायक सफर

डॉ. मीनल मेहन्दीरत्ता नाखानी बनीं मिसेज सुप्रीमेसी इंडिया 2025

Ananya soch: Dr. Meenal Mehndiratta Nakhani became Mrs. Supremacy India 2025

अनन्य सोच। राजस्थान की गौरव बेटी, डॉ. मीनल मेहन्दीरत्ता नाखानी ने मिसेज सुप्रीमेसी इंडिया 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि उन्होंने चंडीगढ़ में आयोजित ग्रैंड फिनाले में हासिल की। डॉ. मीनल पहले मिसेज पानीपत 2025 भी रह चुकी हैं. 

परिवार और शिक्षा पृष्ठभूमि

अलवर निवासी सुरेश व वीना मेहन्दीरत्ता की सुपुत्री और पानीपत निवासी प्रदीप नाखानी की पत्नी डॉ. मीनल एक 1.5 साल की बच्ची की माँ हैं. उन्होंने महात्मा गाँधी डेन्टल कॉलेज, जयपुर से डेन्टल सर्जन की पढ़ाई पूरी की है. 

महिलाओं के लिए प्रेरणा

डॉ. मीनल का मानना है कि यह ताज केवल सम्मान नहीं बल्कि जिम्मेदारी है. वे महिलाओं व युवाओं को प्रेरित करने, सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने और भारतीय संस्कृति को विश्वभर में पहुँचाने का संकल्प रखती हैं. 

आयोजन और सराहना

यह शो सुप्रीमेसी टेलेंट्स की संस्थापिका आशिमा शर्मा के नेतृत्व में हुआ  आशिमा ने कहा कि डॉ. मीनल का सफर आत्मविश्वास और संतुलन की मिसाल है, जो हर महिला के लिए प्रेरणादायक है.