महिला सशक्तिकरण और उत्तम स्वास्थ्य का संदेश देगा सजी-संवरी कारों का काफिला 

पिंक वूमनिया क्लब और जोलो लेबल की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष्य में 9 मार्च को निकाली जाएगी कार रैली, "हैल्थ फॉर हर, हैल्थ फॉर ऑल" थीम पर सजी 150 से अधिक कारों में सवार होंगी 500 महिलाएं, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

महिला सशक्तिकरण और उत्तम स्वास्थ्य का संदेश देगा सजी-संवरी कारों का काफिला 

Ananya soch: car rally news

अनन्य सोच। woman day news:  महिला दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में जयपुर की एलीट महिलाओं के ग्रुप पिंक वूमनिया क्लब एवं जोलो लेबल की ओर से 9 मार्च 2025 को विमेंस कार रैली आयोजित की जाएगी. महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य और सशक्तिकरण का संदेश प्रसारित करती इस कार रैली में करीब 150 कारों में सवार होकर 500 से अधिक महिलाएं शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए गुजरेगी. यह कार रैली सुबह 7 बजे मानसरोवर स्थित सिटी पार्क से प्रारंभ होकर वैशाली नगर स्थित कुड़की हैरिटेज हाउस पहुंचकर सम्पन्न होगी, जहां विभिन्न प्रकार के डांस, म्यूजिक और फूलों की होली आदि एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज का आनंद लेंगी.

सोमवार को जय क्लब में हुए कार्यक्रम में पिंक वूमनिया क्लब की फाउंडर कनु मेहता, डायरेक्टर संकुल मेहता, जोलो लेबल से रघुनंदन रावत, नारायणा हॉस्पिटल के सीईओ बलविंदर सिंह वालिया, सृष्टि हॉस्पिटल की सीईओ डॉ. सुषमा अग्रवाल, राजस्थान हॉस्पिटल्स के सीईओ अशोक बब्बर, रिनोवा ऑनकोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. राजा मुखी, मेकअप एक्सपर्ट मीनाक्षी सोलंकी, फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जय क्लब से प्रेसिडेंट रामशरण जी, सेक्रेट्री मनोज दासोत, डॉ. राजेश शर्मा, मिलांज से राकेश खंडेलवाल, एंटरप्रेन्योर अल्का बत्रा, रवीना श्रीवास्तव, अर्चना डालिमा, प्रीति मल्होत्रा, तन्वी, गोल्डन डिवाइन से अंशुल जैन, कुड़की हैरिटेज से रफीक जी, एसजीएम आउटडोर से जे.डी. माहेश्वरी, सफारी ग्रुप के डायरेक्टर पवन गोयल, मोंटी भंडारी, राजन कायस्थ और लायंस क्लब के अध्यक्ष ओ.पी. मंगल, बसन्त जिलेवा ने विमेंस कार रैली के पोस्टर का विमोचन किया.

पिंक वूमनिया क्लब की फाउंडर कनु मेहता ने बताया कि "हैल्थ फॉर हर, हैल्थ फॉर ऑल" थीम पर 9 मार्च 2025 को आयोजित इस विमेंस कार रैली को डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचन्द बैरवा झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार, ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर, विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज विशिष्ट अतिथि होंगे. मानसरोवर के सिटी पार्क से यह रैली शुरू होगी और विभिन्न स्थानों से होते हुए कुड़की हैरिटेज हाउस पहुंचेगी, जहां फूलों की होली, लाइव जुंबा, हैल्थ टॉक शो सहित अन्य गेम्स एक्टिविटीज होंगी. अन्त में बेस्ट कार डेकोरेशन, बेस्ट ड्रेसअप सहित विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.