national level beauty pageant Queen of India: नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेन्ट क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 3 के पहले ऑडिशन राउंड का हुआ आयोजन

अविनाश पाराशर। वेस्टर्न थीम पर ब्लैक वन पीस ड्रेस कोड में मिस व मिसेज कैटेगरी की मॉडल्स ने पेश की अपने सेलेक्शन की दावेदारी।

national level beauty pageant Queen of India: नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेन्ट क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 3 के पहले ऑडिशन राउंड का हुआ आयोजन

Ananya soch: national level beauty pageant Queen of India

अनन्य सोच। pageant Queen of India's audition: राजधानी जयपुर में शुक्रवार को मानसरोवर स्थित होटल प्राइम सफारी में कल्याण एन्ड संस प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित किए जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 3 के पहले ऑडिशन का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर सहित कोटा, अजमेर, बीकानेर, सीकर, जोधपुर व अन्य शहरों से आईं 100 से अधिक मिस व मिसेज कैटेगरी की फीमेल्स मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपने सिलेक्शन की दावेदारी पेश की.

शो डायरेक्टर मोनू वर्मा ने बताया कि यह इस पेजेंट का तीसरा सीजन है और इस सीजन का यह पहला ऑडिशन है. इस पहले ऑडिशन में पूरे राजस्थान से मॉडल्स इस पेजेन्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए जयपुर आईं हैं. सभी मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक वन पीस ड्रेस कोड में पहले रैंप वॉक और बाद में सिंगिंग, डांसिंग व अन्य एक्टिविटीज से जजेज को इम्प्रेस किया. मिस कैटेगरी की 65 और मिसेज कैटेगरी के 35 मॉडल्स ने इस ऑडिशन में हिस्सा किया. इस ऑडिशन के बाद में टैलेंट राउंड, पोर्टफोलियो शूट, लुक लॉन्च, फिटनेस व मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया जाएगा. इसी साल नवंबर में इस पेजेंट के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया जाएगा.

इस ऑडिशन के दौरान इशिता शर्मा, ऋतु शर्मा और प्रेम शर्मा ने जूरी की भूमिका में पार्टिसिपेंट्स के टैलेंट को परखा. ऑडिशन के दौरान बतौर गेस्ट प्रमोद गोयल, शिव सिंह शेखावत, अशोक कुमार, धर्मेंद्र सैनी, प्रकाश सिंह मीणा, नंदकिशोर भिंडा मौजूद रहे. ऑडिशन की एंकरिंग प्रशस्ति भगसरा द्वारा की गई.