राजस्थान ललित कला अकादमी में शुरू हुई 50 कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी
Rajasthan Lalit Kala Academy
अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की कला दीर्घा में 23 जून से राज्य स्तरीय आर्ट कैम्प में के दौरान सृजित कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर, कलाविद् राधा वल्लभ गौतम और राजस्थान विश्वविद्यालय ललित कला संकाय के विभागाध्यक्ष रजत पंडेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास मूर्तिकार , सचिव रजनीश हर्ष, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर सैन, अमित हारित, लाखन सिंह जाट सहित अकादमी के सदस्य-कर्मचारी तथा वरिष्ठ कलाकार जगमोहन माथोडिया सहित कई कला प्रेमी इस प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित रहे. अकादमी चेयरमैन मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास ने बताया कि पिछले दिनों में आयोजित कला शिविर में राजस्थान के हरेक जिले से आए कलाकारों के रचे चित्रों की यह प्रदर्शनी सात दिन तक अवलोकनार्थ रहेगी. इस प्रदर्शनी में जयपुर सहित उदयपुर, अजमेर, अलवर, चितौड़गढ़, टोक, पाली, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, कोटा, बांसवाड़ा, झालावाड, किशनगढ़, वनस्थली, बीकानेर, सीकर, जोधपुर, दौसा, सरदार शहर, राजगढ, अलवर, बूंदी सवाईमाधोपुर आदि जगहों के कलाकारों के चित्र प्रदर्शित हुए है.
- इन कलाकारों के चित्र प्रदर्शित
कला प्रदर्शनी में मोहम्मद सलीम, श्रीकृष्ण महर्षि, रामखिलाडी सैनी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रानू राज, कृष्ण कुंडारा, विजय कुमावत, सुरेन्द्र सिंह, दिलीप डामोर, महेश कुमावत, विकास मीणा, किर्ति सिंह, शिखा कुमारी, करुणा, अनुप्रिया राजावत, वर्षा झाला, सतवीर सिंह, दुर्षित भास्कर, मनीष सैनी,महेश गुर्जर, विकास मीना, निधि पालीवाल, सुनील जांगिड़, सूरज सोनी, कुमुदनी भरावा,अजय मिश्रा, हनुमान सिंह, दिव्या चौहान आदि कलाकारो के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं. इस प्रदर्शनी में राज्य के उदीयमान कलाकारों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।