शेखावाटी युवा महोत्सव में विक्रम नें लहराया परचम

शेखावाटी युवा महोत्सव में विक्रम नें लहराया परचम

अनन्य सोच। सीकर जिले में "राजस्थान युवा बोर्ड" व "राजस्थान  सरकार" द्वारा आयोजित दो दिवसीय "शेखावटी युवा महोत्सव" में जयपुर के युवा शास्त्रीय गायक विक्रम श्रीवास्तव ने "हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन" प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. विक्रम श्रीवास्तव ने प्रतिस्पर्धा में राग जोग प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने ताल तीनताल में द्रुत लय में बंदिश "साजन मोरे घर आये" प्रस्तुत किया. विक्रम की इस प्रस्तुति को सराहा गया और तालियां बटोरी.गौरतलब है कि "राजस्थान युवा बोर्ड" के अध्यक्ष सीताराम लांबा नें विक्रम को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया.विक्रम जयपुर के सिद्धस्त गुरु व वरिष्ठ शास्त्रीय गायक पंडित कुंदनमल शर्मा जी के शिष्य हैं. विक्रम ने उनसे कई वर्षो से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
देश के कई नामचीन  कलाकारों ने विक्रम के शास्त्रीय गायन को सराहा है व शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में उन्हें कई अवार्डस भी मिल चुके हैं.