इस प्रदेश के मंत्री ने बिजनेस उद्यमियों से कहा, राजस्थान में आकर करे इंवेस्ट

इस प्रदेश के मंत्री ने  बिजनेस उद्यमियों  से कहा, राजस्थान में आकर करे इंवेस्ट

Ananya soch

अनन्य सोच। Opesh Group की ओर से अजमेर रोड स्थित होटल द पैलेस आयोजित 3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस प्रदेश के  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मैं बिजनेस एंटरप्रेन्योर से आह्वान करता हूँ कि वह राजस्थान में आकर इन्वेस्ट करें, राजस्थान सरकार खुले दिन से उनका स्वागत कर रही है और साथ ही 3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा आयोजन है. युवा पीढ़ी को ऐसी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले और राजस्थान व हिंदुस्तान को बिजनेस वर्ल्ड अगले मुकाम तक लेकर जाने का प्रयास करें. 

-500 से अधिक उद्यमी और बिजनेस के टायकून्स ने लिया भाग

 ओपेश ग्रुप के फाउंडर डॉ. ओपेश सिंह व को-फाउंडर, मेघा नाथ ने बताया कि इस बिजनेस इवेंट में देश विदेश से लगभग 500 से अधिक उद्यमी और बिजनेस के टायकून्स ने भाग लिया. ओपेश ग्रुप का ये पाचवां बड़ा इवेंट रहा. इस बार देश विदेश के पोलिसी मेकर विशेष तौर से नए  को नए अवसरों के बारे में जानकारी देने आए हैं. 

नेशनल प्रेसिडेंट ऑर्गेनिक फार्मर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम में कॉंगो गणराज्य के राजदूत रेमंड सर्ज बाले, चाड गणराज्य के राजदूत लूसीनेस डिला, लेसेतो देश के राजदूत तबांग ल्यूनस कोलूमे, अंगोल के राजदूत सेलमेंट पेड्रा फ्रांसिसको, रवांडा की राजदूत मि. जैकलीन मुकांग्री, टोबो के राजदूत यावो एकागला एडम और नामीबिया के राजदूत भी शिरकत की है. 

सौरभ प्रजापति ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में हमारी आज की टैक्नो फ्रेंडली पीढ़ी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है. बुधवार को इस इवेंट देश के कई दिग्गज राजनीतिज्ञ और बिजनेस टायकून्स शिरकत करेंगे. आयोजकों का कहना है कि ये इवेंट कई लोगों के लिए लाइफ चेजिंक मौमेंट साबित होने जा रहा है.