Khamma Ghani Jaipur Film Festival: खम्मा घनी जयपुर फ़िल्म फ़ेस्टिवल 20 नवंबर से

अविनाश पाराशर।

Khamma Ghani Jaipur Film Festival: खम्मा घनी जयपुर फ़िल्म फ़ेस्टिवल 20 नवंबर से

Ananya soch: Khamma Ghani Jaipur Film Festival 

अनन्य सोचKhamma Ghani Jaipur Film Festival: जयपुर के फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस निर्जीत एंटर्टेंमेंट्स इस वर्ष अपने International Short Film Festival 'Khamma Ghani Jaipur Film Festival' के दूसरे एडिशन का आयोजन 20 से 22 नवंबर को जयपुर में कर रहे हैं. इस festival का आयोजन भवन सुरुचि केंद्र के सहयोग से उनके ऑडिटोरियम में किया जा रहा है जो विद्याश्रम स्कूल के कैंपस में सांस्कृतिक गतिविधियों का सेंटर है.

इस 3 दिवसीय film festival में जयपुर के 15-20 स्कूल और कॉलेज हिस्सा ले रहे हैं. फ़ेस्टिवल के आयोजक और फ़ाउंडर नवीन शर्मा और मौलश्री ने बताया कि इस festival के अंतर्गत वे स्कूल और कॉलेज के बच्चों के साथ 10 दिवसीय 'Acting and Filmmaking' कर रहे हैं जिसमें फिल्ममेकिंग और कैमरा एक्टिंग की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है और एक शॉर्ट फ़िल्म भी बनायी जा रही है. ये फ़िल्में मोबाइल से बनाई जा रही हैं और इन सभी फ़िल्मों की स्क्रीनिंग फ़ेस्टिवल में की जाएगी. 

film festival एक कॉम्पीटीशन भी है जिसमें बेस्ट फ़िल्म को अवार्ड दिया जायेगा. इसके अलावा वहां देश और विदेश से आयीं प्रोफेशनल फि़ल्म्स भी दिखायीं जाएँगी और बेस्ट फ़िल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया जायेगा. Film screaning के साथ साथ फ़ेस्टिवल में वर्कशॉप, टॉक सेशन (Workshops and talk sessions at the festival) और कईं दूसरी गतिविधियां भी आयोजित की जाएँगी. 

भवन सुरुचि केंद्र की कंसलटेंट और Vidyashram School Pratap Nagar की फाउंडर प्रिंसिपल प्रियदर्शिनी कच्छावा का मानना है कि इस फ़िल्म फ़ेस्टिवल के माध्यम से बच्चों को filmmaking की ट्रेनिंग दी जा रही है , यह एक रचनात्मक प्रयास है जो बच्चों के मानसिक और रचनात्मक विकास के लिए काफ़ी सार्थक सिद्ध होगा.