movie Mere Husband Ki Biwi: 'मेरे हसबैंड की बीवी' मूवी का IMDb की सूची में जलवा, टॉप 5 में बनाई जगह!

movie Mere Husband Ki Biwi: 'मेरे हसबैंड की बीवी' मूवी का IMDb की सूची में जलवा, टॉप 5 में बनाई जगह!

Ananya soch: movie Mere Husband Ki Biwi shines in IMDb list makes it to top 5

अनन्य सोच। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Mere Husband Ki Biwi movie ने  ने IMDb की शीर्ष 5 सबसे मच अवेटेड भारतीय फ़िल्मों और शो में जगह बनाई है!.रिलीज से पहले ही यह कॉमेडी फिल्म फिल्म प्रेमियों के बीच काफी चर्चा बटोर रही है. फिल्म को लेकर लोगों में जो उत्साह है, उसने इसे विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'छावा', सलमान खान की एक्शन फिल्म 'सिकंदर' और सोहम शाह की 'क्रेजी' के साथ (IMDb (IMDB movie list) की सूची में शामिल कर दिया है. मुदस्सर अजीज की 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने खास तौर पर रोमांस के साथ कॉमेडी के कारण लोगों का ध्यान खींचा है.

ये है मुख्य किरदार में

फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर और डिनो मोरिया ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाकर इसका भरपूर समर्थन किया है.