FBS Jaipur magazine Fempreneur: एफबीएस जयपुर की मैगजीन फेम्प्रेन्योर 2.0 का कवर पेज लांच
Ananya soch: FBS Jaipur magazine Fempreneur
अनन्य सोच। FBS Jaipur magazine Fempreneur launch: एफबीएस जयपुर, वीमेन नेटवर्किंग फोरम (FBS Jaipur, Women Networking Forum) ने गुरुवार को जयसिंह हाईवे स्थित कहानी में अपनी मैगजीन 'फेम्प्रेन्योर 2.0' (magazine Fempreneur 2.0) को लॉन्च किया.
इस मौके पर पूर्व मंत्री ममता भूपेश (former minister Mamta Bhupesh), स्क्वैश खिलाड़ी सुरभि मिश्रा (Squash player Surbhi Mishra) और हेलो इंग्लिश की को-फाउंडर प्रांशु पाटनी (Hello English ke co-founder Pranshu Patni) मौजूद थीं.
एफबीएस की फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि ये मैगजीन गूगल ऑफ जयपुर की थीम पर बनाई गई है.
मैगजीन की मेंटोर पायल चौधरी ने बताया कि कैसे जयपुर की वीमेन एंटरप्रेन्योर अपने परिवार के साथ-साथ अपने पैशन को फॉलो करके सबके लिए एक प्रेरणा बन रही है.
कार्यक्रम में पैरेंटिंग कोच हितेषी धमानी गोयल ने उपस्थित पैरेंट्स को टिप्स दी. डॉ. रिचा शर्मा, वैशाली मोदी और प्राची खंडेलवाल के सहयोग से मनाली गुप्ता ने सभी एंटरप्रेन्योर को अवॉर्ड्स प्रस्तुत किए.
इस मौके पर वंदना चांदना, श्वेता, पारुल खेतान, मार्केटिंग एक्सपर्ट प्रियल गर्ग, कुंतिलाल और मैगजीन डिजाइनर निहारिका नोपानी सहित अन्य मौजूद थे.