JITO connect 2023: ओपन फॉर ऑल' इस कार्यक्रम में युवाओं के लिए होंगे खास बिज़नेस सेशंस 

JITO connect 2023: 6, 7 और 8 अक्टूबर को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होगा कार्यक्रम का आयोजन  'जीतो कनेक्ट 2023' अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में करता है जयपुर शहर को आमंत्रित 

JITO connect 2023: ओपन फॉर ऑल' इस कार्यक्रम में युवाओं के लिए होंगे खास बिज़नेस सेशंस 

Ananya soch: JITO connect 2023 

अनन्य सोच, जयपुर। JITO connect 2023: तीन दिवसीय भव्य आयोजन जीतो कनेक्ट 2023 (JITO connect 2023) की मेजबानी इस साल गुलाबी नगरी करने जा रहा है. इंटरेक्टिव सेशन, 700 बुतों के साथ एक्सक्लूज़िव ग्रैंड बाज़ार और शानदार सेशंस के साथ जीतो जयपुर सभी को आमंत्रित करता है. ये कार्यक्रम ओपन फॉर ऑल रहेगा जहां शहर का युवा इन सभी सेशंस से बिज़नेस और स्टार्टअप मॉड्यूल को खास समझ सकेगा. 

6, 7 और 8 अक्टूबर को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को होटल मैरियट में गेट-टुगेदर और सोशलाइजिंग सेशन का आयोजन किया गया. जिसके चलते कार्यक्रम से जुडी तैयारीयां साझा की गई साथ ही तीन दिन चलने वाले खास सेशंस और स्पीकर्स से भी पर्दा उठाया गया. इस दौरान जीतो जयपुर चैप्टर के चेयरपर्सन नितिन जैन, जीतो कनेक्ट 2023 कन्वीनर विमल सिंघवी, को-कन्वीनर सलोनी जैन, जीतो कनेक्ट स्पीकर कमिटी कन्वीनर संदीप जैन, राज गोलेछा और सुनील जैन ने तीन दिन की तैयारियों का जायज़ा दिया.

तीन दिन में जयपुर को मिलेगा देश के सबसे बड़े उद्यमी का साथ -

कार्यक्रम में सबसे खास सेशन होंगे जहां देश के सबसे नामी और जाने-माने उद्यमी, इन्फ्लुएंसर और सेलिब्रिटी यहां लोगों से रूबरू होंगे. इस बारे में जीतो कनेक्ट स्पीकर कमिटी कन्वीनर संदीप जैन ने बताया कि लाइव इंटरएक्टिव सेशंस में देश के जाने-माने बिज़नेस ओनर्स और टायकून्स जैसे पतंजलि आयुर्वेदा के फाउंडर स्वामी रामदेव, ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी,  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी और सीईओ आशीषकुमार चौहान, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल, एचडीएफसी के एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी नवनीत मुनोत,  एयू बैंक के एमडी संजय अग्रवाल, थायरोकेयर के एमडी और चेयरमैन अरोकियस्वामी वेलूमनी, दक्षिण पश्चिमी कमान जयपुर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल अनंतनारायण अरुण, कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर लिमिटेड के सीईओ लक्ष्मी अय्यर, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता पवन दुग्गल, उग्रो कैपिटल के एमडी सचिन्द्र नाथ, अमेज़न के आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस के हेड ऑफ़ प्रोडक्ट साहिल गुप्ता, संजय घोड़ावत ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष संजय घोड़ावत, ओयो के ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग और प्रोडक्ट अफसर अभिनव सिन्हा सहित 50 स्पीकर्स ऑडियंस को विभिन्न विषयों पर सम्बोधित करेंगे.

बडिंग एंटरप्रिन्योर, स्मॉल बिज़नेस होल्डर्स, स्टार्टअप्स के लिए खास - 

इस दौरान जीतो जयपुर चेयरपर्सन नितिन जैन ने बताया कि जीतो कनेक्ट के जरिए हम बडिंग एंटरप्रिन्योर, स्मॉल बिज़नेस होल्डर्स, स्टार्टअप्स के साथ ही विभिन्न व्यवसाओं में अपना मार्ग प्रशस्त करने की इच्छा रखने वाले युवाओं को एक मंच प्रदान करते रहे है। फैशन-लाइफस्टाइल की चमक के साथ ही शहर के युवाओं को नई तकनीक, बिज़नेस मॉड्यूल और सोशलाइज़िंग के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा. इसी के साथ द ग्रैंड बाजार में द ब्राइडल स्टोरी, ग्लैम एवेन्यू, होम डेकॉर, द बिज़नेस एक्सपो, द फाइनेंस एक्सपो, साथ ही युथ स्टूडियो पवेलियन, टेक्नोलॉजी पवेलियन, मॅट्रिमोनी पवेलियन, जीतो बिज़नेस नेटवर्क, जयपुर की गलियों से फ़ूड कोर्ट आदि भी शो का खास आकर्षण होगा। जीतो कनेक्ट 2023 कन्वीनर विमल सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में ये पहली बार होगा जब जयपुर में एक साथ 700 से ज्यादा लाइफस्टाइल, फैशन और ज्वेलरी की स्टॉल्स, बी2 बी और बी2सी ट्रैड फेयर किसी कार्यक्रम में प्रदर्शित होगी। इस दौरान ब्राइडल ज्वेलरी और डिज़ाइनर वियर को जयपुराइट्स के लिए डिस्प्ले किया जाएग भी कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे.