सदस्यों ने संगीत का आनंद लिया

सदस्यों ने संगीत का आनंद लिया

Ananya soch: 

अनन्य सोच। FBS jaipur ने अपने सदस्यों के लिए सक्सेस पार्टी का आयोजन एमआई रोड स्थित मिरोह लाउंज में किया. FBS की फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सदस्यों ने संगीत का आनंद लिया. इस मौके पर रितु कुचल, अर्पिता खंडेलवाल, वैशाली मोदी, सूचिता मानक बोहरा, मुनमुन पोद्दार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।