Rahul Dravid news: जयपुर शहर में झालाना जैसा खूबसूरत जंगल है विश्वास नहीं होता : राहुल द्रविड़

Rahul Dravid news: जयपुर शहर में झालाना जैसा खूबसूरत जंगल है विश्वास नहीं होता : राहुल द्रविड़

Ananya soch: Rahul Dravid news

अनन्य सोच। Rahul Dravid news: क़िले-महलो के लिए विख्यात जयपुर में शानदार जंगल देख अच्छा लगा। विश्वास नहीं होता शहर के बीचो-बीच ऐसा जंगल बसा है. जहां लेपर्ड, हाईना सहित अन्य वन्यजीवों का बसेरा है. झालाना को वन विभाग ने अच्छा मैंटेन करके रखा है. ये कहना है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का. शनिवार को सुबह की सफ़ारी के दौरान उन्होंने दो लेपर्ड को एक साथ देखा. द्रविड़ ने कहा कि विशेष रूप से यहां इंटरप्रिटेशन सेंटर में लेपर्ड, हाईना सहित अन्य वन्यजीवों के अच्छे फ़ोटोज़ डिस्प्ले किए गए है. सफ़ारी के दौरान राहुल के साथ पत्नी भी मौजूद रहीं. डीसीएफ़ जगदीश गुप्ता ने बताया कि सफ़ारी के दौरान उन्हें लेपर्ड्ज़ की अच्छी साईटिंग हुई. यहाँ के मेनेजमेंट की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि शहर के बीच जंगल देख कर अच्छा लगा. इंटरप्रिटेशन सेंटर भी अच्छे से मेंटेन किया हुआ है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, अर्जुन तेंड़ुलकर, फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त, अभिनेत्री रवीना टंडन सहित अन्य फ़िल्मी हस्तियां झालाना लेपर्ड रिज़र्व की विज़िट कर चुके हैं.