डकवर्थ लुईस नियम से 7 रन से जीते पंजाब

अनन्य सोच। आईपीएल 2023 (IPL) में शनिवार को हुए पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में मोहाली में हुआ. मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब के पक्ष में निकला.पंजाब ने कोलकाता को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन जब उसका स्कोर सात विकेट पर 146 रन था तभी बारिश आ गई और खेल शुरू नहीं हो पाया.किंग्स ने नाइट राइडर्स को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था. किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे ने 50 रन और शिखर धवन ने 40 रनों का योगदान दिया था. राइडर्स के टिम साउदी ने दो विकेट लिए. 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जब कोलकाता ने 16 ओवर्स में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और खेल नहीं हो पाया. उस वक्त नियम के तहत  कोलकाता सात रनों से पीछे थी.राइडर्स के आंद्रे रसेल ने 35,वेंकटेश अय्यर ने 34, नीतीश राणा ने 24 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 22 रन बनाए. पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. वहीं राहुल चाहर, नाथन एलिस, सिकंदर रजा और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट लिए.