State Pollution Control Board: प्लास्टिक मुक्त राज्य की ओर अग्रसर राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल
State Pollution Control Board: कपड़े के थैलों का उपयोग सस्टेनेबल पर्यावरण की ओर महत्वपूर्ण कदम : सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल मंडल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति तक कपड़े के थैले पहुंचाने के लिए किये जा रहे सार्थक प्रयास
Ananya soch: State Pollution Control Board
अनन्य सोच। State Pollution Control Board: राजस्थान को प्रदूषण एवं प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे है. इस दौरान न केवल मंडल के अधिकारी घर - घर जाकर कपडे के थैले वितरित कर रहे है, बल्कि प्लास्टिक कैरी बैग्स एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ भी दिला रहे है. ताकि उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास राज्य को प्लास्टिक एवं प्रदूषण मुक्त करने की मुहीम में सार्थक साबित हो सकें.
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव एन विजय ने बताया कि गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल के अधिकारियों द्वारा राज्य को प्रदूषण एवं प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में कई प्रकार के नवाचार एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया था. जिसके तहत प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग्स की जगह कपड़े के थैले व्यापक स्तर पर वितरित करने का कार्य भी किया गया था.
तब ही से मंडल अधिकारियों द्वारा घर - घर जाकर कपड़े के थैले वितरित कर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि समाज का अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भी पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में अहम भूमिका अदा कर सके. इसी के साथ आमजन के सहयोग से पौधारोपण का कार्य भी किया जा रहा है ताकि प्रदूषण एवं प्लास्टिक मुक्त के साथ हरित राज्य की संकल्पना को साकार करने की ओर हम सदैव अग्रसर रह सकें.
इस मुहीम के दौरान मंडल की वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता शशि चौधरी ने इंदिरा नगर, हिम्मत नगर एवं टोंक रोड सहित विभिन्न स्थानों पर घर घर जाकर कपड़े के थैलों का वितरण किया साथ ही स्थानीय पार्कों एवं अन्य स्थानों पर स्थानीय लोगों के सहयोग से पौधारोपण का कार्य भी किया. इस दौरान श्रीमती शशि ने आमजन को प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करने को लेकर शपथ दिलवाई साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में आमजन की भूमिका अहम है इसलिए अपने आस -पास एवं समाज के अन्य नागरिकों को जागरूक करने का हर किसी को प्रयास करना चाहिए.
-कपड़े के थैले पाकर पर्यावरण संरक्षण का झलका भाव , बच्चो से लेकर वरिष्ठजनों ने कहा मंडल की मुहिम अतुलनीय
इस दौरान जब हर घर में जाकर कपड़े के थैले दिए गए तो घरों के बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों तक सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति न केवल अपनी जिम्मेदारी का एहसास किया बल्कि थैले पाकर उनके चेहरे खिल उठे.
इस अवसर पर हिम्मत नगर निवासी धीरज बरारा ने कहा कि मंडल की यह मुहिम अतुलनीय है एवं अब वे प्रतिबद्ध है कि कभी प्रबंधित प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं करेंगे. साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में भी अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करने के साथ अपने आस- पास के लोगों को भी जागरूक करेंगे.