romantic world of ragas: कलाकार अक्षत व साबिर ने रचा रागों का शृंगारिक संसार

romantic world of ragas: कलाकार अक्षत व साबिर ने रचा रागों का शृंगारिक संसार

Ananya soch: romantic world of ragas

अनन्य सोच। romantic world of ragas: गोपाल कृष्ण स्ट्रिंग्स फाउंडेशन की ओर से रविवार शाम यहां कलवाड़ रोड, जयपुर स्थित कृष्ण कुंज विलास प्रांगण कलाकारों के स्लाइड गिटार व सारंगी जैसे साजों पर सजाए विभिन्न रागों के सुरीले सुरों से खिल उठा. कलाकार अक्षत शर्मा व साबिर खान की सधी हुई अंगुलियों की बर्करफ्तारी ने सुधी श्रोताओं को आह्लादित कर दिया. 

स्लाइड गिटार पर सजाए राग बिहाग के सुर

फाउंडेशन के चौथे संस्करण की भारतीय शास्त्रीय संगीत संध्या में स्लाइड गिटार साज पर कलाकार अक्षत शर्मा ने तीन ताल में निबद्ध राग बिहाग के सुर साधे। उन्होंने आलाप, जोड़ और झाला में इस राग का नैसर्गिक सौन्दर्य छलकाया. विलंबित, मध्य और दु्रत लय में तीनों गतों का बेहतरीन संयोजन दर्शाकर संगीत के इन्द्रधनुषी रंग बिखेरे. फनकार अक्षत ने अपनी प्रस्तुति मेंं तंत्रकारी व गायिकी अंग को खूबसूरती से पिरोकर दानिशमंद श्रोताओं के दिलों को छू लिया.

फाउंडेशन की डायरेक्टर स्वाति शर्मा ने बताया कि अपने परिवार की संगीत विरासत को आगे बढ़ा रहे अक्षत अपने गुरु पिता मशहूर स्लाइड गिटारिस्ट पं.श्रीकृष्ण शर्मा और दादा विचित्र वीणा के मशहूर कलाकार पं.गोपाल कृष्ण शर्मा से मिले संगीत के सबक से हर दानिशमंद श्रोताओं के दिलों को छू लेते हैं. गौरतलब है कि रेडियो व दूरदर्शन पर कलाकार अक्षत शर्मा की सोलो परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं हाल में अक्षत के एलबम को प्रतिष्ठित सारेगम व यूके ने डिवॉशनल एलबम को रिलीज किया है. 

सारंगी पर सजी राग मधुवंती

कार्यक्रम में कलाकार साबिर खान ने सारंगी साज पर राग मधुवंती के सुरों की खूबसूरत आईनबंदी से आबोहवा में स्वर माधुर्य का रस घोल दिया। उन्होंने राग मिश्र पीलू व राग भैरवी में ठुमरी की दिलकश प्रस्तुति से प्रशंसा बंटोरी. दोनों कलाकारों के साथ शहर के उम्दा तबला वादक दिनेश खींची ने दमदार संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया. अंत में फाउंडेशन की डायरेक्टर स्वाति शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया.