जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द और देरी से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
Ananya soch: Flight cancellations and delays at Jaipur airport cause passenger problems
अनन्य सोच। जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को उड़ान संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जयपुर से सूरत के लिए दोपहर 2:20 बजे रवाना होने वाली इंडिगो फ्लाइट को अचानक विमान उपलब्ध न होने के कारण रद्द करना पड़ा, जिससे यात्रियों में नाराज़गी देखी गई. कई यात्रियों ने एयरलाइन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग भी की.
इसके साथ ही सुबह 5:55 बजे निर्धारित सलाम एयर की मस्कट फ्लाइट इनकमिंग विमान के करीब पांच घंटे विलंब से पहुंचने के कारण समय पर रवाना नहीं हो सकी. लगातार आगे बढ़ते प्रस्थान समय के चलते यात्री एयरलाइन काउंटरों पर जानकारी के लिए भटकते रहे और देरी पर असंतोष जताया.
लगातार रद्द और विलंबित उड़ानों ने यात्रियों की योजनाओं को प्रभावित किया है, जिससे एयरलाइन संचालन पर सवाल उठने लगे हैं.