पिछले पंद्रह सालों से देसी खुराक से बनी अरसी व जूस पिला रहा हूं निःशुल्क

Ananya soch
अनन्य सोच। लोगों को फिट और बीमारियों से रक्षा करने के लिए पिछले करीब पंद्रह साल से लोगों की सेवा भाव करने वाले सोडाला निवासी शिवलाल जांगिड़ रोजाना दो घंटे श्याम नगर के एक पार्क में लोगों को योगा कराने के साथ देसी खुराक का वितरण कर रहे है. जांगिड ने नवज्योति को बताया कि पहले करीब दस लीटर ग्रीन टी (काड़ा) पिलाता था. इसके बाद पथरी, डायबिटिज जैसी बीमारियों से बचाव के लिए अरसी वा जूस निःशुल्क पिलाता हूं. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ध्यान कम ही लोग कर पाते है. इसके लिए सुबह मैं सात से नौ बजे तक श्याम नगर के कृष्णा पार्क में आने वाले लोगों का योगा कराने के साथ इसके महत्व के बारे में भी बताता हूं. इस काम को करने में मुझे बहुत सुकून मिलता है.