Lok Sabha Elections-2024: आरजे रविन्द्र ने पूछे चुनाव से जुड़े आसान सवाल, विजेताओं का किया सम्मान
Lok Sabha Elections-2024: युवाओं को मतदान के लिए किया गया प्रेरित
Ananya soch: Lok Sabha Elections-2024
अनन्य सोच। Lok Sabha Elections-2024: आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, जयपुर द्वारा जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
इसी कड़ी में शनिवार को Municipal Corporation Jaipur Greater के मेन गेट के बाहर जिला स्वीप टीम की ओर से एक आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. open mic program के तहत RJ Ravindra ने युवाओं से रोचक प्रश्नोत्तरी के तहत चुनाव से जुड़े आसान सवाल पूछे.
SMS Stadium में क्रिकेट मैच देखने आए युवाओं में भी इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया. युवाओं सहित हर आयुवर्ग के प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तरी ने भाग लिया और मतदान को लेकर ना केवल सवालों के जवाब दिये बल्कि चुनावी प्रक्रिया को भी काफी करीब से जाना. इस दौरान जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने भी युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में RJ Ravindra ने सवालों के सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया. इस मौके पर कई युवाओं ने मै भारत हूं गीत पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं. साथ ही मैं हू भारत का भावी मतदाता जैसे स्लोगन के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प भी लिया.
जिला स्वीप टीम ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों आमजन को सी-विजिल, वीएचए, सक्षम एवं केवाईसी एप की जानकारी दी। साथ ही मतदान के जरिये लोकतंत्र के इस महोत्सव में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया एवं कार्यक्रम में मतदान की शपथ भी दिला.