डॉ. गौरव जैन और दीपशिखा जैन की आवाज़ में अस्सी के दशक के गानों का मैशअप जारी

संगीत गुरु प्रो. सुमन यादव, जाने-माने बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय, और स्वर कोकिला सीमा मिश्रा ने जारी किया एलबम

डॉ. गौरव जैन और दीपशिखा जैन की आवाज़ में अस्सी के दशक के गानों का मैशअप जारी

अनन्य सोच, जयपुर। ए.आर. रहमान के मंच से अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले गायक डॉ. गौरव जैन और गुरूकुल फेम गायिका दीपशिखा जैन की आवाज़ में तैयार वीडियो एलबम ‘80 नॉट ऑउट’ की मंगलवार को भव्य लॉंचिंग की गई। एंटरटेनमेंट पैराडाइज़ के होटल ब्लू प्लेटो में आयोजित कार्यक्रम में संगीत गुरु प्रो. सुमन यादव, जाने-माने बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय और स्वर कोकिला सीमा मिश्रा ने इसकी लांचिंग की। लांचिंग के बाद इस वीडियो एलबम की स्क्रीनिंग भी गई और उसके बाद इसे यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया।  

इस एलबम की खासियत ये है कि इसमें 80 के दशक के 12 सुपरहिट गीतों को एकता के सूत्र में पिरोते हुए उनका मैशअप तैयार किया गया है। ये मैशअप "गीत म्यूज़ि" के बैनर पर डॉ. गौरव जैन ने तैयार किया है। इनमें किशोर कुमार, लता मंगेशकर, आशा भौंसले, उदित नारायण, कुमार सानू और बप्पी लाहिड़ी की आवाज़ में गाए ऐसे गीत हैं जिसे सुनकर कदम खुद-ब-खुद थिरकने लग जाते हैं।
गौरव जैन ने बताया कि इस एलबम को युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ताकि वो इन गीतों को माध्यम से नए साल का नृत्यमयी अंदाज़ में स्वागत कर सकें। इन गीतों में सारा ज़माना हसीनों का दीवाना, प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से और मेरे रंग में रंगने वाली परी हो या हो परियों की रानी सहित कुल 12 डांसिंग मूड के गीत हैं। एलबम की कुल अवधि 8.30 मिनट की है। इसकी शूटिंग अजमेर रोड स्थित द पैलेस और लाइट हाउस के भव्य परिवेश में की गई है।

27 दिसंबर को गायक रवीन्द्र उपाध्याय का जन्मदिन भी होने की वजह से वहां मौजूद कलाकारों और संगीत प्रेमियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी। रवीन्द्र ने कहा कि अपने जन्मदिन के दिन इस सुरीले एलबम को जारी करना मेरे लिए बर्थडे गिफ्ट जैसा है।