बॉलीवुड कोरियोग्राफर पप्पू मालू करवाएंगे मिस राजस्थान तरूशी राय को डेब्यू
ना करते प्यार तुझे म्यूजिक वीडियो का हुआ टीजर लॉन्च
अनन्य सोच, जयपुर। सेवन वंडर म्यूजिक के बैनर तले 'ना करते प्यार तुझे' म्यूजिक वीडियो जल्द रिलीज होगा. Bollywood कोरियोग्राफर पप्पू मालू इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर है.म्यूजिक वीडियो के प्रोड्यूसर अमान ने बताया इसी कड़ी में सेवन वंडर्स म्यूजिक द्वारा जल्दी रिलीज होने वाले म्यूजिक वीडियो में इस बार पप्पू मालूम मिस राजस्थान 2022 तरूशी राय को डेब्यू कराएंगे. साथ ही म्यूजिक विडियो में उनके साथ मुंबई के शाहनवाज हुसैन नज़र आएंगे. इसके सिंगर कंपोजर शरीक शेज हैं। गाने को जयपुर की खूबसूरत लोकेशंस पर पिक्चराइज किया गया है.