सुर संगम के 35वें तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह के ऑनलाइन ऑडिशन शुरु

जनवरी में जयपुर में होगा महामुकाबला पं. विश्व मोहन भट्ट और पीनाज़ मसानी सोशल मीडिया पर प्रतियोगिता के लिए युवाओं को कर रहे हैं प्रेरित

सुर संगम के 35वें तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह के ऑनलाइन ऑडिशन शुरु

Ananya soch: Online auditions for Sur Sangam's 35th three-day National Youth Music Festival begin

अनन्य सोच। सुर संगम संस्थान के 35वें तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा समारोह में शामिल होने के लिए संस्थान की वेबसाइट पर इन दिनों ऑनलाइन ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

सुर संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.सी. मालू ने बताया कि मोहनवीणा वादक पं. विश्व मोहन भट्ट और बॉलीवुड सिंगर पिनाज़ मसानी इन दिनों विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से देशभर की सांगीतिक प्रतिभाओं को समारोह में अपना हुनर दिखाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. विभिन्न शहरों, गांवों और कस्बों में संगीत साधना में लगी युवा पीढ़ि की ऑनलाइन ऑडिशन के प्रति गहरी रूचि देखने में आ रही है, इसके लिए अंतिम तिथि 10 नवंबर रखी गई है. ऑडिशन में शामिल होने की इच्छुक प्रतिभाएं इस तिथि तक अपना तीन मिनिट का ऑडियो सुरसंगम की   वेबसाइट https://sursangamsansthan.in/registration/ पर अपलोड कर सकती हैं.


 
मालू ने बताया कि इस तीन दिवसीय समारोह का महामुकाबला इस बार भी जयपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें निर्णायक के रूप में बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत जगत की कई प्रख्यात हस्तियां मौजूद रहेंगी. 

इन विधाओं में होंगी प्रतियोगिताएं

सुर संगम के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ये प्रतियोगिता 17 से 27 वर्ष तक की प्रतिभाओं के लिए होगी. प्रतियोगिताएं शास्त्रीय, उप शास्त्रीय, सुगम संगीत में भजन, गीत, फिल्मी गीत तथा लोक गायन विधाओं में आयोजित की जाएंगी. फिल्मी गीत भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीतों को ही शामिल किया जाएगा. 
 
प्रतियोगितयों को मिलेंगे लाखों रूपए के इनाम

सिरमौर मुकाबलों के बाद चयनित प्रतिभाओं को हर बार की तरह इस बार भी लाखों रूपए के नकद इनाम दिए जाएंगे. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जयपुर से बाहर से आने वाले प्रतियोगियों को ठहरने और भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी. 

सुरसंगम के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया की सुर संगम की प्रतियोगिताओं को हमेशा से ही देश के सिरमौर सितारों का सहयोग मिलता रहा है. संगीतकार नौशाद, रवि और रवीन्द्र जैन ने अपने जीवन काल में कई-कई बार इन प्रतियोगिताओं में आकर निर्णायक की भूमिका निभाई है, ये हस्तियां कई बार तो खराब स्वास्थ्य के चलते व्हील चेयर पर चलकर भी इस प्रतियोगिता में आ चुकी हैं.