SA vs PAK: साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान मैच आज
South Africa vs Pakistan match: पाक के लिए करो या मरो वाला मैच
Ananya soch: SA vs PAK
अनन्य सोच। SA vs PAK match: भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (cricket world cup 2023) में शुक्रवार को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (South Africa vs Pakistan match) के बीच मैच होगा. जहां किस्तान को world cup 2023 में बने रहने के लिए अफ्रीका को हराना होगा.
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग 11
Pak: अब्दुल्ला शफीक , इमाम उल हक , बाबर आजम (c), एम रिजवान (wk), शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हरिस राउफ
SA: डी कॉक (wk), टेम्बा बेवुमा (c), रेसीए वन डर , ऐडेन, क्लासेन्, डेविड मिलर, मार्को जनसेन, कौनजेए, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, शम्सी