Pink Womania Club's car rally: पिंक वूमनिया क्लब की कार रैली 3 मार्च को

Pink Womania Club's car rally: 100 से अधिक महिला कार ड्राइवर्स होंगी शामिल, इंटरनेशनल विमेंस डे के उपलक्ष्य में होगा आयोजन 

Pink Womania Club's car rally: पिंक वूमनिया क्लब की कार रैली 3 मार्च को

Ananya soch: Pink Womania Club's car rally

अनन्य सोच। Pink Womania Club's car rally:  गुलाबी नगरी की महिलाओं के elite group Pink Womania Club एवं Mahindra Rise XUV 400 की ओर से 3 मार्च को Women's Car Rally निकाली जाएगी. International Women's Day के उपलक्ष्य में Jivia IVF, Manipal Hospital and Motisons Jewellers के सहयोग से होने वाली इस के car rally में करीब 500 महिलाएं शामिल होंगी, जिनमें 100 से अधिक महिला कार ड्राइवर्स सजी-धजी कारों में सवार होकर आमजन को महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण का संदेश देंगी. बुधवार को होटल ग्रांड सफारी में हुए कार्यक्रम में Pink Womania Club's car rally के poster launch club founder kanu mehta, NIMS University की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शोभा तोमर, महिंद्रा राइज से शिवांगी मित्तल, मयूर स्कूल जयपुर के वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण शर्मा व रिचा जैन, hotel safari group director pawan goyal, Jivia IVF से डॉ. रिचा, Manipal Hospital से राकेश धर्माणी, जयपुर बज से मनिका कर्णावट, लव ओवर कॉफी से रजत शर्मा ने किया. इस मौके पर स्मार्ट एंड शाइन से ऋषिता भार्गव, प्रीति मल्होत्रा, रवीना सक्सेना, तूलिका गोयल सहित बड़ी संख्या में पिंक वूमनिया क्लब की मेंबर्स मौजूद थे. इस मौके पर कनु मेहता ने कहा कि महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है और इसे आमजन में प्रचारित करने के लिए यह कार रैली आयोजित की जा रही है.

पिंक वूमनिया क्लब की फाउंडर कनु मेहता ने बताया कि पिछले पांच सालों से विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली यह विमेन्स कार रैली पिंकसिटी की पहचान बन चुकी है, जिसमें शामिल होने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह है. 3 मार्च को सुबह 6.30 बजे पिंक वूमनिया कार रैली जवाहर सर्किल के पास स्थित क्वालो क्लब से प्रारंभ होगी. महिला सशक्तिकरण के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देती यह रैली क्वालो क्लब से शुरू होकर जवाहर सर्किल होते हुए महल रोड़ जगतपुरा, राणा सांगा मार्ग प्रताप नगर होते हुए सीतापुरा स्थित मयूर स्कूल जयपुर पहुंचकर संपन्न होगी. रैली में 'ज्वॉइन द मिशन फॉर विमेंस हैल्थ एंड एंपावरमेंट' थीम के अनुसार सजी रंग-बिरंगी कारों का काफिला और झूमती इठलाती महिलाओं का जोश देखने लायक होगा. रैली के मयूर स्कूल पहुंचने पर अनेक फन एक्टिविटीज होंगी, जिसमें फूलों की होली, ग्रुप एवं सोलो डांस, विमेंस हैल्थ अवेयरनेस पर टॉक शो आदि शामिल हैं. इस मौके पर होने वाली अवॉर्ड सेरेमनी में रैली में शामिल पार्टिसिपेंट्स को बेस्ट थीम स्लोगन कार, बेस्ट डेकोरेटेड कार, बेस्ट कॉस्ट्यूम ऑफ पार्टिसिपेंट ऑन थीम, बिगेस्ट ग्रुप अवॉर्ड और स्पेशल अवॉर्ड ऑन जजेस चॉइस दिए जाएंगे.