वीमेन एम्पावरमेंट थैरेपी और टॉक शो 16 अप्रैल को
महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर होगी विशेषज्ञों की चर्चा, महापौर डॉ सौम्या गुर्जर होंगी चीफ गेस्ट

Ananya soch: Women Empowerment Therapy and Talk Show on 16th April
अनन्य सोच। Women Empowerment Therapy and Talk Show news: वसुधा जन विकास संस्थान एनजीओ की ओर से बुधवार, 16 अप्रैल को Women Empowerment Therapy and Talk Show सी—स्कीम स्थित मसाला मिनिस्ट्री कैफे में आयोजित किया जाएगा. जयपुर नगर निगम, ग्रेट की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर इसकी चीफ गेस्ट होंगी टॉक शो के दौरान अलग—अलग क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा महिलाओं से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी.
वसुधा एनजीओ की डायरेक्टर मोना शर्मा ने बताया कि संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल की मनोचिकित्सक डॉ सुरभि माथुर की "वॉय वीमेन आर बिहेविंग अगेंस्ट देयर नेचर" विषय पर टॉक होगी. इसमें वे बताएंगी कि आज के दौर में मानसिक तनाव से ग्रस्त महिलाएं स्वयं और अपने परिवार को नुकसान तक पहुंचा देती है. महिलाओं को तनाव को एक हद से ज्यादा बढ़ने से रोकने के बारे में गाइड किया जाएगा.
गीता श्याम ज्वैलर्स की डायरेक्टर व ज्वैलरी डिज़ाइनर रीमा अग्रवाल अपने सेशन "घर से निकलते ही…" में बताएंगी कि वे किस प्रकार घर से निकलकर उन्होंने स्वयं की एक अलग पहचान बनाई और महिलाओं के लिए मिसाल कायम की. फैशन डिजाइनर अरुणा सिंह "अपनी प्रतिभा को वास्तविक रूप से निखार कर समाज में आइकॉन के रूप में कैसे उभरें" विषय पर अपने सेशन में महिलाओं को मोटिवेट करेंगी.