उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने 48वें राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के पोस्टर का किया विमोचन

उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने 48वें राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के पोस्टर का किया विमोचन

Ananya soch: Deputy Chief Minister Dr. Bairwa released the poster of 48th National Public Relations Day

अनन्य सोच48th National Public Relations Day: उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को 48th National Public Relations Day के पोस्टर का विमोचन किया.  उन्होंने  देश- प्रदेश के जनसंपर्क क्षेत्र के पेशेवरों को शुभकामनाएँ दीं और देश में सूचनात्मक एवं उत्तरदायी संप्रेषण को बढ़ावा देने में उनके प्रयासों की सराहना की. सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त सुनील शर्मा को भी 48वें राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस का पोस्टर भेंट किया. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है और इस दिशा में कार्यरत सभी जनसंपर्क पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस दौरान जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पारीक, उपाध्यक्ष श्रीमती कविता जोशी एवं सचिव श्री मनीष हूजा मौजूद रहे।