इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया के उपयोग की लिमिट तय होनी चाहिए

Ananya soch
अनन्य सोच। ficci flo jaipur chapter की ओर से मंगलवार को रामबाग स्थित एक होटल में brains beauty and banter विषय पर हुए एक टॉक शो में मुख्य वक्ता रही बॉलीवुड एक्ट्रेस व लेखिका ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर बात करते हुए कहा कि लोग इसका बहुत ज्यादा उपयोग करने लग गए है. इसके उपयोग की लिमिट तय होनी चाहिए. कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ट्विंकल खन्ना ने नेपोटिज्म, चार्टड अकाउंटेंट, राइटिंग स्किल्, जनरेशन गैप, सोशल मीडिया ट्रॉलिंग, फाइनेंशियल फ्रीडम, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सहित अन्य विषयों पर चर्चा की. जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत ने कहा कि इस वर्ष हम हेरिटेज, हेल्थ और हरमनी थीम पर काम करेंगे. फिक्की की नेशनल चेयरपर्सन रहीं नीता बूचरा ने मेंबर्स से कहा कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे. सेशन को मॉडरेट चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत ने किया. ट्विंकल और रिम्मी ने महिलाओं से प्रश्न किया कि जिंदगी में सब कुछ उथल-पुथल होने पर है, ऐसे में इसका क या उपाय हो सकता है। इस पर एक महिला ने कहा कि हमें रोज मेडिटेशन करना चाहिए, अच्छी सोच रखनी चाहिए। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में अपने अनुभव शेयर किए. ट्विंकल ने कहा कि महिलाएं मल्टीटास्कर हैं, अपने काम के साथ साथ घर और बच्चों जैसे कुछ क्षेत्र अभी भी उनकी ज़िम्मेदारी हैं. हालांकि समय बदल रहा है, लेकिन यही उनकी शक्ति है क्योंकि यही उन्हें बेहतर प्रबंधक और नेता बनाता है, इसलिए शिकायत करने के बजाय अपनी इसे ताकत पर उन्हें गर्व होना चाहिए है