राजनीति और वर्ल्ड सिनेमा पर आयोजित होगा विशेष टॉक शो

जाने-माने फिल्म समीक्षक अजीत राय साझा करेंगे विचार पार्श्व गायक उद्भव ओझा भी  देंगे प्रस्तुति

राजनीति और वर्ल्ड सिनेमा पर आयोजित होगा विशेष टॉक शो

अनन्य सोच, जयपुर। सिनेमा इंडिया इंटरनेशनल ट्रस्ट की ओर से शनिवार 23 सितंबर को जयपुर में राजनीति और वर्ल्ड सिनेमा विषय पर विशेष टॉक शाम 5.00 बजे से झालाना स्थित ऑफीसर्स क्लब परिसर में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने फिल्म समीक्षक अजीत राय इस विषय पर अपने विचार साझा करेंगे. आर्कीटेक्ट संजय कोठारी विभिन्न सवालों के जरिए इस चर्चा का संचालन करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्व गायक उद्भव ओझा भी खुद के कंपोज़ किए और गाए कई सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश निःशुल्क रखा गया है.

-अजीत राय

अजीत राय भारतीय फिल्म और रंगमंच समीक्षक हैं। वो जनसत्ता और इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े हुए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की पत्रिका रंग प्रसंग के संपादक के रूप में कार्य किया है। अजीत बरसों से कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, एल गौना फिल्म फैस्टिवल और काहिरा इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल जैसे विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों को कवर करते रहे हैं। वो रायपुर फिल्म फैस्टिवल, आजमगढ़ फिल्म फैस्टिवल और हरियाणा फिल्म फैस्टिवल के निदेशक हैं। राय मेटा अवार्ड्स के लिए चयन समिति के सदस्य भी हैं।
 
-उद्भव ओझा

म्यूज़िक कंपोज़र और गायक उद्भव ओझा को मोहब्बतें, चेयज़ और मृगाराजू जैसी फिल्मों के जरिए प्रसिद्धी हासिल हुई है। चर्चित गीत पैरों में बंधन है पायल ने मचाया शोर में भी उद्भव ओझा की आवाज़ भी सुनाई देती है। लगभग दो वर्षों तक संगीतकार आर.डी. बमैन के साथ काम करने वाले उद्भव ओझा ने रक्षक, एक जिंद एक जान जैसी फिल्मों में भी काम किया है। उनके बनाए एल्बम इंडियाज़ लीजेंड में लता मंगेशकर और सचिन तेदुलकर के लिए गाने गाए और एल्बम विभिन्न चैनालों पर खूब चर्चित हुआ।