Rajasthan Cine Festival: पहले दिन तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग में दिखा यंगस्टर्स का सिनेमा लव
Rajasthan Cine Festival: रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच राजस्थान सिने महोत्सव का भव्य उद्धाटन राजस्थानी सिनेमा लवर्स के लिए खास रहा समारोह का पहला दिन सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किया कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट के लिए होगी ओटीटी 'टॉकीज 24' ऐप की लॉन्चिंग
Ananya soch: Rajasthan Cine Festival
जयपुर। Rajasthan Cine Festival: गुलाबी नगरी जयपुर में राजस्थानी सिनेमा से जुड़ी कई हस्तियां एक मंच पर एक साथ खड़ी नजर आए. मौका था एन.के मित्तल एंड एल.एस फिल्म्स (NK Mittal & LS Films) की ओर से आयोजित पहला राजस्थान सिने महोत्सव (Rajasthan Cine Festival) का. राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए शहर के खास कोठी स्थित होटल माया इंटरनेशनल (Hotel Maya International) में Rajasthan Cine Festival का रंगारंग भव्य उद्धाटन हुआ, जिसमें राजस्थानी सिनेमा से जुड़ी कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. चार दिवसीय महोत्सव का उद्धाटन सिविल लाइंस से विधायक गोपाल शर्मा ने किया. महोत्सव का आयोजन 28 से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है जिसमें राजस्थानी सिनेमा पसंद करने वालों के लिए नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट की पूरी व्यवस्था की गयी है. इसमें फिल्म स्क्रीनिंग, लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट, फैशन शो, अवॉर्ड फंक्शन के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और ओपन एयर डिस्को देखने को मिल रहा है.
साउथ की तर्ज पर हो राजस्थानी फिल्मों का निर्माण -
राजस्थान सिने महोत्सव के मुख्य अतिथि सिविल लाइंस से विधायक गोपाल शर्मा रहे। शर्मा ने आयोजन कर्ताओं को राजस्थानी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की. उन्होंने कहा कि मेरे मन में हमेशा से यह सवाल रहा कि आखिर किस तरह से राजस्थानी सिनेमा को आगे बढ़ाया जाए लेकिन उस समय प्लेटफार्म का अभाव रहा. राजस्थान सिने महोत्सव आयोजन के बाद निश्चित तौर पर हम लोग राजस्थानी सिनेमा को उस मुकाम पर ले जाएंगे जिस मुकाम पर साउथ की फिल्में मौजूद हैं.
अगले साल फ्लोर पर आएंगी 25 फिल्मस -
राजस्थानी सिनेमा को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए सभी सिनेमा प्रेमी एक साथ इक्ट्ठे हुए हैं. इस मुकाम को हासिल करने के लिए एन.के मित्तल एंड एल.एस फिल्मस के बैनर तले 25 फिल्मों का निर्माण किया जाएगा जो अगले साल तक फ्लोर पर आएंगी. इसमें राजस्थानी सिनेमा से जुड़े 300 से अधिक कलाकारों को डायरेक्शन, एक्टिंग, म्यूजिक, कंपोजिंग, बैकग्राउंड सिंगिंग और ऑन स्क्रीन पर काम करने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में बताया गया कि राजस्थानी सिनेमा में काफी स्कोप है लेकिन कुछ कारणों से इस इंडस्ट्री को वो मुकाम हासिल नहीं हो पाया है. इसके लिए एन.के मित्तल एंड एल.एस फिल्मस मिलकर काम कर रहा है.
पहले दिन तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग -
राजस्थान सिने महोत्सव के पहले दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गयी जिसमें राजस्थानी सिनेमा लवर्स ने राजस्थानी भाषा की फिल्मों का लुफ्त उठाया. अगले तीन दिनों में 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. पहले दिन की स्क्रीनिंग में यंगस्टर्स की भूमिका और राजस्थानी भाषा के प्रति लगाव भी बड़ी संख्या में देखा गया. शाम को कॉलेज के बच्चों ने एक्टिंग, सिंगिंग और रैंप वॉक की लाजवाब प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया. इसी तरह के एंटरटेनमेंट का डोज़ अगले तीन दिनों तक चलता रहेगा. आगामी दिनों में ओटीटी 'टॉकीज 24' ऐप की लॉन्चिंग की जाएगी. इस प्लेटफॉर्म पर राजस्थानी मूवी का नॉन स्टॉप डोज़ का मजा लिया जा सकता है.
ख्याति प्राप्त हस्तियों ने दर्ज करायी अपनी मौजूदगी -
महोत्सव के आयोजककर्ता निर्माता नंद किशोर मित्तल और लेखक-निर्देशक लखविंदर सिंह के साथ साथ प्रसिद्ध साहित्यकार इकराम राजस्थानी, फिल्म निर्माता त्रिलोक नवलखा व गोपाल शर्मा, संगीत निर्देशक पं. जयदेव शास्त्री, निज़ाम खान, इस्माइल खान, राखी गुप्ता, उषा जैन, माही कटारिया एवं पवन भगत सहित अन्य जानी मानी हस्तियों ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.