जयपुर में आवाज बनकर गूंजेगा राग-रागिनियों पर की गई रिसर्च

सी. ए. रोहित कटारिया और डॉ. आकांक्षा ने तैयार की गानों की विशेष श्रंखला

जयपुर में आवाज बनकर गूंजेगा राग-रागिनियों पर की गई रिसर्च

Ananya soch

अनन्य सोच। जयपुर में भारतीय शास्त्रीय संगीत के विभिन्न राग-रागिनियों पर शोध किया जा रहा है और अब ये शोध सिंगिंग प्रोग्राम के जरिए जयपुराइट्स के सामने होगा। जी हां ये अनूठा प्रयास और कार्यक्रम सीए-सीएस जैसी कठिन शिक्षा लेने के बाद इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के बजाए संगीत को कॅरियर बनाने वाले सिंगर रोहित कटारिया व उनकी संगीतज्ञ पत्नी डॉ. आकांक्षा कटारिया दवे करेंगे। दोनों पिछले कई वर्षों से भारतीय शास्त्रीय संगीत के विभिन्न राग-रागिनियों पर शोध कर संगीत रचनाएं तैयार कर रहे हैं। अपनी इसी शोध को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रोहित और आकांक्षा ने हाल ही में 15 राग-रागिनियों पर आधारित 25 फिल्मी गीतों का गुलदस्ता तैयार किया है। खास बात ये है कि ये सभी गीत संगीतकार मदन मोहन की रचनाएं हैं। रोहित बताते हैं, कि फिल्म संगीतकार होने के बावजूद मदन मोहन का भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति गहरा लगाव था उनके अधिकांश गीत विभिन्न राग-रागिनियों पर आधारित होते थे।

23 जून को ‘रागाज ऑफ मदन मोहन’:

रोहित ने बताया, कि ये वर्ष मदन मोहन की 100वीं जयंती का साल है। इस उपलक्ष्य में वे और आकांक्षा 23 जून को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शाम 5.30 बजे से उनके ऐसे गीतों का कार्यक्रम ‘रागाज ऑफ मदन मोहन’ आयोजित करेंगे। उन जिन गीतों में राग-रागिनियों का अंग प्रबल रूप से उभर कर आएगा। 

उन्होंने बताया, कि कार्यक्रम को तैयार करने में पिता और गुरू चंद्र कटारिया का सहयोग रहा है। वे कार्यक्रम में लाइव बैंड का निर्देशन करेंगे। कार्यक्रम म्यूजिकल इंफोटेनमेंट से परिपूर्ण रहेगा, जिसमें श्रोताओं को मदन मोहन के विभिन्न रागों पर आधारित गीतों का आनंद ही नहीं बल्कि हिंदुस्तानी और दक्षिण भारतीय रागों का उनके गीतों से जुड़ाव की अनुभूति होगी। रोहित कटारिया म्यूजिक एकेडमी व कटारियाज एंटरटेनमेंट ग्रुप की ओर से संचालित कार्यक्रम में 15 राग-रागिनियों पर आधारित 25 गीतों का गुलदस्ता प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में एकल और युगल गीतों पर के अलावा एक ही राग पर आधारित विभिन्न गीतों का मेडले सुनने को मिलेगा। गीतों में मदन के प्रिय राग चरुकेशी, दरबारी, यमन, किरवानी, भैरवी आदि का सौंदर्य तत्व गानों के जरिए दिखाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन गौरव शर्मा करेंगे। इस मौके पर रोहित कटारिया के संगीत गुरु ग्वालियर घराने के डॉ. गिरीन्द्र तलेगांवकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।