Grand Finale of NAPCON 2025: जनस्वास्थ्य जागरूकता और वैज्ञानिक प्रगति का उत्कृष्ट संगम
Ananya soch: Grand Finale of NAPCON 2025
अनन्य सोच।
NAPCON 2025 का अंतिम दिन जनस्वास्थ्य जागरूकता और श्वसन चिकित्सा में नवीनतम वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ प्रभावशाली रूप से सम्पन्न हुआ. समापन समारोह गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. मोहन लाल गुप्ता (प्रथम मेयर, जयपुर एवं पूर्व विधायक) ने प्रदूषण, धूम्रपान और बदलती जीवनशैली से बढ़ती फेफड़ों की बीमारियों पर चिंता जताई तथा देशभर में जनजागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया.
विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. पी. लुहाडिया ने तीन दिवसीय उच्च स्तरीय वैज्ञानिक सत्रों की सराहना करते हुए पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत क्षय रोग (टीबी) और अन्य श्वसन रोगों पर केंद्रित निःशुल्क जनजागरूकता गतिविधि से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में जयपुरवासियों ने भाग लिया. डॉक्टरों ने टीबी के लक्षण, रोकथाम, शुरुआती पहचान और नियमित उपचार के महत्व पर जानकारी दी तथा MDR-TB से बचाव हेतु पूर्ण दवा सेवन पर जोर दिया.
अंतिम दिन के वैज्ञानिक सत्रों में स्लीप डिसऑर्डर्स, क्रिटिकल केयर, टीबी के नवीन दिशानिर्देश, नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन, निमोनिया और ILD पर विशेषज्ञ व्याख्यान शामिल रहे, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी ने संबोधित किया.
समापन समारोह में शोध प्रस्तुतकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रतिष्ठित J. C. Kothari Award से डॉ. ऐश्वर्या को सम्मान प्राप्त हुआ. साथ ही कई युवा शोधकर्ताओं को रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किए गए.
आयोजक सचिव डॉ. नितिन जैन, अध्यक्ष डॉ. के. के. शर्मा और संयुक्त सचिव डॉ. एम. के. गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी जनस्वास्थ्य को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया.