Atthhas Shikhar Award: अट्टहास शिखर सम्मान सुरेश कांत और युवा सम्मान अलंकार रस्तोगी को 

Atthhas Shikhar Award: अट्टहास शिखर सम्मान सुरेश कांत और युवा सम्मान अलंकार रस्तोगी को 

Ananya soch: Atthhas Shikhar Award

 अनन्य सोच। Atthhas Shikhar Award: माध्यम साहित्यिक संस्थान द्वारा इस वर्ष अट्टहास शिखर सम्मान दिल्ली के  वरिष्ठ व्यंग्यकार सुरेश कांत को दिया जाएगा. वहीं अट्टहास युवा सम्मान लखनऊ के व्यंग्यकार अलंकार रस्तोगी को दिया जाएगा. दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकार रामकिशोर उपाध्याय को भी लाइफ टाइम अचीवमेन्ट सम्मान से नवाजा जाएगा. पुरस्कार की घोषणा कथाकार बलराम की अध्यक्षता में गठित नौ सदस्यीय निर्णायक समिति ने सर्वसम्मति से की. बैठक के बाद माध्यम संस्थान के राष्ट्रीय अध्य्क्ष कप्तान सिंह और महासचिव अनूप श्रीवास्तव  ने बताया कि सम्मान समारोह जून माह में दिल्ली में आयोजित किया जायेगा. अट्टहास  शिखर सम्मान मे सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्रम और 21000 रु की नकद राशि दी जाती है, जबकि अट्टहास युवा सम्मान में सम्मान राशि 5100 रुपये दी जाती है. 
उन्होंने बताया कि पिछले अट्टहास सम्मान से घोषित पांच साहित्यकारों को डॉ हरिवंशराय बच्चन सम्मान, डॉ शिव मंगल सिंह  सुमन सम्मान, डॉ विद्या निवास मिश्र सम्मान, ठाकुर प्रसाद सिंह सम्मान, डॉ चन्द्र देव सिंह सम्मान से भी विभूषित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि
 माध्यम साहित्यिक संस्थान की स्थापना 66 वर्ष पूर्व  पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी के निर्देश पर डॉ हरिवंश राय बच्चन,डॉ शिव मंगल सिंह सुमन,डॉ विद्यानिवास मिश्र, ठाकुर प्रसाद सिंह और डॉ चन्द्र देव सिंह ने की थी। अनूप श्रीवास्तव को महासचिव बनाया गया था.