World Photography Day 2023: विश्व फोटोग्राफी दिवस आज
World Photography Day 2023 August 19: हर साल 19 अगस्त के दिन विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है. वैसे तो फोटो हर किसी के लिए खास होती हैं क्योंकि ये उनके जीवन से जुड़े बीते पलों को वापस जीने का मौका देती हैं. लेकिन विश्व के इतिहास में भी फोटो की अहमियत को समझना भी जरूरी है. क्योंकि तस्वीरों के जरिये ही वर्तमान में ये जाना जाता रहा है कि इतिहास के पन्नों में क्या दर्ज है.
Avinash parasar
Ananya soch: World Photography Day 2023
अनन्य सोच। विश्व फोटोग्राफी दिवस आज 19 august को मनाया जा रहा है. एक फोटो हजार शब्दों के बराबर होती है. तस्वीरों के इसी महत्व को बताने के लिए हर साल 19 अगस्त (19 august) के दिन World Photography Day मनाया जाता है. World Photography Day का विशेष महत्व है, क्योंकि तस्वीरों के माध्यम से ही इतिहास के पन्नो में झांका जा सकता है. कई ऐसी तस्वीरें हैं जो सौ साल से भी पहले खींची गई थीं. World Photography Day मनाने की शुरूआत 1837 में फ्रांस से हुई थी.
World Photography Day 2023 August 19: World Photography Day का इतिहास
विभिन्न रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार फोटोग्राफी का इतिहास काफी पुराना है. World Photography Day मनाने की शुरूआत 1837 में फ्रांस से हुई थी. फ़्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने 19 अगस्त को इस दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद वहां की तत्कालीन सरकार ने इस दिन को मनाने की घोषणा की थी. तब से हर वर्ष 19 अगस्त को World Photography Day मनाया जाता है.