महा ज्योतिर्लिंग सोमनाथ के आँगन में गूंजेंगे 'मोहन वीणा - सात्विक वीणा जुगलबंदी के सात्विक स्वर

महा ज्योतिर्लिंग सोमनाथ के आँगन में गूंजेंगे 'मोहन वीणा - सात्विक वीणा जुगलबंदी के सात्विक स्वर

Ananya soch: 'Mohan Veena Satvik Veena Jugalbandi' 

अनन्य सोच। Maha Jyotirlinga Somnath mandir news: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के आँगन में संगीत, कला और संस्कृति का बेमिसाल तीन दिवसीय सोमनाथ महोत्सव 24 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध ग्रैमी अवार्ड विजेता पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट और सात्विक वीणा के रचयिता तंत्री सम्राट पंडित सलिल भट्ट द्वारा प्रस्तुत मोहन वीणा सात्विक वीणा जुगलबंदी दिनाँक 26 फ़रवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्य आकर्षण होगी.राजस्थान से पिता - पुत्र की य़ह जोड़ी आमंत्रित है तथा राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ 'डेजर्ट स्लाइड' ensemble हज़ारों श्रोताओं को सात्विक स्वरों से प्रफुल्लित करेगी. यह भव्य दिव्य कार्यक्रम सोमनाथ मंदिर के सामने, समुद्र दर्शन पथ के मैदान में आयोजित होगा.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. गुजरात पर्यटन विभाग और IGNCA के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित ये कार्यक्रम देश के विभिन्न टीवी चैनल्स पर सजीव प्रसारित होगा.