Dream girl 2: लड़की नहीं, सुंदर लड़की दिखना था चैलेंज: आयुष्मान खुराना

ayushmann khurana movie: बॉलीवुड एक्टर ayushmann khurana ने कहा कि मूवी के लिए सबसे मुश्किल लड़की बनना नहीं, बल्कि सुंदर लड़की दिखना था.इसके लिए कई लीजेंडरी एक्ट्रेस को याद किया. हालांकि मेरे लिए बैंचमार्क माधुरी दीक्षित थीं और उनको देखकर उनके जैसा मूवी में बनना चाहा.

Dream girl 2: लड़की नहीं, सुंदर लड़की दिखना था चैलेंज: आयुष्मान खुराना
Ananya soch: Dream girl 2
अनन्य सोच, जयपुर।
कभी-कभी आईपीएल खेलते हैं तो कभी वन-डे खेलते और कभी टेस्ट मैच खेलते हैं. ऐसे ही हम हैं. जैसे अवसर होते हैं, वैसा काम करते हैं. हां हमारा बेस मनोरंजन है. आयुष्मान की हो या राजपाल की मूवी हो, बस कोशिश मनोरंजन करने की होती है. बस मूवी देखते हुए जनता का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होना चाहिए. बॉलीवुड और मूवी पर यह बातें जयपुर में एक्टर आयुष्मान खुराना (ayushmann khurana) और राजपाल यादव ने कहते हुए कई किस्से कहानियां शेयर कीं. दोनों अपकमिंग मूवी ड्रीम गर्ल-2 के प्रमोशन के लिए जयपुर में थे. इस मौके पर राजपाल ने आयुष्मान की जमकर तारीफ की और कहा, आयुष को सिफ कॉमेडियन मत मानिए.ये एक कम्प्लीट थ्री डायमेंशनल एक्टर हैं. मैंने भी इनसे सीखा है.bप्रोड्यूसर एकता कपूर हो राइटर राज हो उनकी च्वाइस किस तरह से ड्रीम गर्ल के साथ आयुष्मान ने न्याय किया है यह देखने को मिला. ayushmann khurana बहुत फोकस और परफेक्शन लाते हैं. मुझे लगता है, कि नए लड़कों में आयुष्मान का डिडेकेशन बहुत अलग है. इसलिए उनकी मूवीज की कहानियों की च्वाइस भी अलग है.

सीक्वेल में हो नयापन:

आष्युमान ने बॉलीवुड में सीक्वेल बनने पर कहा, आजकल थ्योरी चल रही है. सीक्वेल काफी चल रहे हैं. भूल-भुल्या हो या गदर हो या डीम गर्ल-2 हो. ट्रेंड फोलो हो रहा है, लेकिन आपके पास नया कहने को नहीं है तो उसके साथ नहीं जाना चाहिए. बात की जाए मूवी की तो इसको आप परिवार के साथ देख सकते हैं. इसमें मैसेज नहीं है, मनोरंजन ही मैसेज है. शूटिंग भी मथुरा और आगरा जैसे छोटे शहरों में हुई है और यहां तारीफ करनी होगी अनन्या की, कि उन्होंने अरबन होते हुए छोटे शहर की लड़की का रोल बेखूबी निभाया.

जानता हूं जयपुर की गली-गली:
राजपाल ने जयपुर के बारे में कहा, कि यहां बहुत शूट किया है. शहर की गली-गली से वाकिफ हूं. यहां के मंदिरों में भी जाता हूं. ये ही कारण है, कि लैंड करते ही सबसे पहले मंदिरों को नमस्कार किया. वहीं आयुष्मान ने कहा, तीज के मौके पर पहली बार जयपुर में हूं और यहां इस त्योहार का बहुत महत्व है. हालाकि पंजाब से हूं वहां तीज इतना बड़ा पर्व नहीं होता है, लेकिन दिवाली को बहुत उत्साह से एंजॉय करता हूं.
आसान नहीं था दो किरदार एक साथ करना:
आयुष्मान ने एक ही मूवी दो किरदार निभाने को लेकर कहा, ये आसान नहीं था. कर्म ही पूजा है इस मूवी का ये ही सार है. किस तरह से लड़के को लड़की बनना पड़ता है, यह इंट्रेस्टिंग और मेहनत का काम है.
मूवी में पूजा बनना सबसे टफ था. क्योंकि पूजा बहुत सुंदर थी.आकर्षित दिखना था, जिस पर एक समय में कई लड़के मरते हैं. हालाकि मैं सबसे पहले कहानी रखता हूं, कहानी से बढ़कर कुछ नहीं.