Ghazal night program: चंदन दास की गजलों से गुलजार हुआ सभागार

Ghazal night program: चंदन दास की गजलों से गुलजार हुआ सभागार

Ananya soch: Ghazal night program

अनन्य सोच। Ghazal night program: कैसे दिल को मना लिया हमने, सोचा नहीं तुमने, नींद आती नहीं है आंखों में, रोग ऐसा लगा लिया मैंने...., घर से मस्जिद बहुत दूर चलो यूं कर लें, किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाएं, घर की चीजों को सजाया जाएं.. जैसी गजलों से सभागार गुंजयमान रहा.

मौका था RIC में गुरुवार को आयोजित चंदन दास की गजल नाइट कार्यक्रम (Ghazal night program) का, जिसमें बॉलीवुड गायक एवं गजल सम्राट चंदन दास (Bollywood singer and Ghazal king Chandan Das) ने अपनी गजलों से श्रोताओं को आनंदित किया.

इस दौरान चंदन दास की गजलों पर श्रोताओं ने झूम कर तालियां बजाई. चंदन दास के तबला पर अरशद खान, वायलिन पर अलीम खान, गिटार पर रतन प्रसन्ना और की-बोर्ड पर सुधीर सिंहा ने संगत की.